Ranchi : रांची जिले में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत निजी स्कूलों में बीपीएल बच्चों के नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 अप्रैल कर दी गई है. यह जानकारी जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने शनिवार को निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक में दी. बताया कि डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर तिथि बढ़ाई गई है. जिले के कुल 121 निजी विद्यालयों को RTE के तहत नामांकन के लिए पंजीकृत किया गया है.
ज्ञात हो कि डीसी ने बच्चों के नामांकन के लिए RTE पोर्टल (www.rteranchi.in) का शुभारंभ 3 मार्च को किया था. जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने स्पष्ट किया कि नियमों का पालन नहीं करनेवाले विद्यालयों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. शिकायत मिलने पर स्कूलों की मान्यता रद्द करने की अनुशंसा भी की जा सकती है.
यह भी पढ़ें : राणा सांगा विवाद : करणी सेना ने आगरा में उग्र प्रदर्शन किया, तलवारें लहराई, सपा सांसद से माफी की मांग