Lagatardesk : एक्टर सलमान खान की मुश्किले खत्म होने का नाम ही नही ले रही है. एक्टर को लगातार जान से मारने की धमकियां मिलती रहती है. पिछले कुछ महीने से मामला थोड़ा शांत था. लेकिन एक्टर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है.
#WATCH मुंबई: अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मुंबई पुलिस के अनुसार, सलमान खान को जान से मारने और उनकी गाड़ी को उड़ाने की धमकी वॉट्सऐप के ज़रिए वर्ली परिवहन विभाग के आधिकारिक नंबर पर भेजी गई।
वर्ली पुलिस स्टेशन में… pic.twitter.com/mjtpuYm4Gh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2025
“>
हाल ही में मुंबई के वर्ली ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया, जिसमें एक्टर के कार में बम लगाकर उड़ाने और घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी गई है.इतना ही नहीं, वर्ली पुलिस स्टेशन को एक कॉल भी आया जिसमें यही बात दोहराई गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू हो चुकी है.
पहले भी कई बार मिल चुकी है धमकी : गौरतलब है कि सलमान खान को पहले भी कई बार धमकी मिल चुकी है. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया था कि उनकी हिट लिस्ट में सलमान खान भी थे.
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े शूटर्स मुंबई में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर कई बार रेकी कर चुके थे. हालांकि, कड़ी सुरक्षा की वजह से वह अपने मकसद में नाकाम रहे और सलमान पर हमला करने की अपनी योजना विफल रही.
सलमान के घर हुई थी 5 राउंड फायरिंग : पिछले साल अप्रैल में भी सलमान खान के घर 5 राउंड फायरिंग की गई थी, जिसके कुछ महीने बाद सलमान के करीबी और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या भी कर दी गई थी.लॉरेंस बिश्नोई ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि उसके जीवन का एकमात्र लक्ष्य सलमान खान को जान से मारना है.