Dumka: पति-पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र में हुई है. जहां रविवार की देर रात रात घर में सो रहे पति-पत्नी की चाकू और धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई है.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोपीकांदर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव का है. जहां मोहन सोरेन और उनकी पत्नी बोरोनिका हेम्ब्रम की देर रात धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी.पुलिस सबूत जुटाने के लिए फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम की मदद से घटनास्थल की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें –पीएम ने कहा, कांग्रेस ने 2013 में वक्फ कानून को संविधान से ऊपर माना…मुसलमानों का भला किया होता तो पंचर नहीं बनाते…