Dhanbad : संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सोमवार को धनबाद के अंबेडकर चौक (डीआरएम चौक) पर जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी.
इस मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी. जनार्दनन, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक सहित अन्य अधिकारियों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
मौके पर एसएसपी ने कहा कि बाबा साहेब ने न सिर्फ भारत को संविधान दिया, बल्कि समाज को अंधविश्वास से मुक्त होने, शिक्षित बनाने और तर्कशील सोच अपनाने की प्रेरणा दी. वे एक महान विचारक, समाज सुधारक और प्रेरणास्रोत थे.
उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने अपना संपूर्ण जीवन समाज के पिछड़े, दलित और गरीब वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया. वे एक प्रख्यात अर्थशास्त्री, कानूनविद और प्रगतिशील विचारधारा के समर्थक थे.
बाबा साहेब ने महिला सशक्तिकरण, समान अधिकार और मौलिक दायित्वों की भी बात की, जिससे आज भी लाखों लोग प्रेरणा लेते हैं.
इस अवसर पर नगर निगम के चीफ इंजीनियर अनूप कुमार सामंता, सिटी मैनेजर विशाल कुमार, सुपरवाइजर चिंटू कुमार, डीआरडीए के मनीष कुमार सहित नेशनल फेडरेशन ऑफ अंबेडकर मिशन, धनबाद के अध्यक्ष शशि भूषण कुमार समेत बड़ी संख्या में लोगों ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की.