Vaishali: फर्जी फाइनेंस कंपनी बनाकर लोगों से रुपये ठगने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. मामला काजीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहेतिया गांव का है. साइबर थाना की पुलिस ने ठगी के आरोप में निखिल कुमार व मनदीप कुमार को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही लैपटॉप, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड व सिम कार्ड समेत कई सामान बरामद किये.
साइबर डीएसपी चांदनी सुमन ने बताया कि गिरफ्तार किया गया दोनों व्यक्ति पंचायत में लोगों की मनरेगा योजना की राशि निकाल लेता था. वहीं फाइनेंस कंपनी बनाकर लोगों से रुपये ठग लेता था. बताया कि गुप्त सूचना मिली कि काजीपुर थाना क्षेत्र के पहेतिया गांव के कुछ व्यक्ति अपने घर से साइबर ठगी की घटना को अंजाम देते हैं.
इस सूचना पर साइबर थाना की पुलिस ने काजीपुर थाना के सहयोग से टीम बनाकर उक्त स्थल पर छापा मारा. इस दौरान मंदीप पकड़ा गया. उसके पास से दो मोबाइल, एक लैपटॉप, लोन से संबंधित कागजात, आधार कार्ड व महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये गए.
पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि उनके द्वारा दानवी फाइनेंस सर्विस लिमिटेड नामक कंपनी के नाम से स्थानीय लोगों को बहला-फुसलाकर उनके सारे दस्तावेज लेकर फर्जी लोन देने का कार्य करते थे. जबकि इनके पास इसका कोई लाईसेंस नहीं है.
इसे भी पढ़ें – खड़गे ने पीएम मोदी के भाषण पर निशाना साधा, कहा, वे सिर्फ बातें करते हैं, बाबा साहब के सिद्धांतों को नहीं मानते