Bokaro : बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के पचौरा गांव में चोरी की बाइक के साथ एक युवक दशरथ मरांडी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इंस्पेक्टर अनिल कच्छप ने बताया कि कागजी प्रक्रिया के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया. इंस्पेक्टर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दशरथ मरांडी के घर में चोरी की एक बाइक रखी हुई है. इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई.
इसके बाद सिटी डीएसपी के नेतृत्व में पचौरा के शेरशाडीह स्थित दशरथ मरांडी के घर में छापेमारी कपड़े से ढंकी चोरी की बाइक को जब्त कर लिया गया. दशरथ मरांडी बाइक का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया.पूछताछ में दशरथ मरांडी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि बाइक दुगदा स्थित प्रेम नगर पहाड़ी में लगे सरहुल मेला स्थल के पास से चोरी की थी.