ब्राह्मण समाज में आक्रोश
Mumbai : मशहूर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ब्राह्मण समाज को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के चलते विवादों में घिर गये हैं. अभिनेत्री गहना वशिष्ठ ने उनके खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
गहना वशिष्ठ सोमवार को मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन पहुंचीं और अनुराग कश्यप के खिलाफ लिखित शिकायत दी. उन्होंने पुलिस से इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की.
मीडिया से बातचीत में गहना ने कहा कि अनुराग कश्यप ने जो बयान दिया है, वो बेहद घटिया और आपत्तिजनक है. ब्राह्मणों को क्या टॉयलेट समझ रखा है. फिल्म बनानी है तो किसी भी समुदाय को निशाना क्यों बना रहे हो. क्या आप नशे में थे, जब ये बयान दिया.
गहना ने आगे कहा कि अगर यह बयान किसी अन्य धर्म के खिलाफ होता, तो अब तक फतवे निकल चुके होते. उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म या जाति को अपमानित करने की इजाजत किसी को नहीं है, चाहे वो कितना भी बड़ा नाम क्यों न हो.
बता दें कि कुछ दिन पहले गीतकार मनोज मुंतशिर शुक्ला ने भी अनुराग कश्यप को हद में रहने की नसीहत दी थी. वहीं ब्राह्मण समाज में भी इसको लेकर काफी आक्रोश है. कई लोग सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना कर रहे हैं और इस बयान को समाज के खिलाफ अपमानजनक बता रहे हैं.
क्या है विवादित बयान?
दरअसल डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने हाल ही में सेंसर बोर्ड पर गुस्सा निकालते हुए ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. अनुराग कश्यप ने ना सिर्फ ब्राह्मण समुदाय को खरी-खोटी सुनाई थी, बल्कि यह तक कह दिया था कि मैं ब्राह्मणों पर मूतूंगा,आपको कोई प्रॉब्लम.
डायरेक्टर के इस कमेंट के बाद ब्राह्मण समुदाय भड़क गया और उनको सोशल मीडिया पर भारी विरोध शुरू हो गया. कई जगहों पर उनके खिलाफ शिकायतें भी दर्ज की गयी. हालांकि विवाद बढ़ता देख अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय से माफी मांगी.
अनुराग कश्यप ने कहा कि यह मेरी माफी है, मेरी पोस्ट के लिए नहीं, बल्कि उस एक लाइन के लिए, जिसे संदर्भ से बाहर निकाल दिया गया और जो नफरत पैदा कर रही है.
कोई भी काम या भाषण इस लायक नहीं है कि आपकी बेटी, परिवार, दोस्त और सहकर्मी बलात्कार और मौत की धमकियां पाएं. जो कहा गया है, उसे वापस नहीं लिया जा सकता है और मैं इसे वापस नहीं लूंगा. लेकिन अगर आप किसी को गाली देना चाहते हैं, तो मुझे ही दें. मेरे परिवार ने न तो कुछ कहा है और न ही वे कभी बोलते हैं.
अनुराग कश्यप के माफी मांगने के बावजूद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना थमने का नाम नहीं ले रही है.