Shambhu Kumar
Chaibasa: बंदगांव प्रखंड के अंचल कार्यालय में सोमवार को अचानक एक सांप के घुस आने से अफरा-तफरी मच गई. कार्यालय में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच दहशत का माहौल बन गया. अधिकारियों व कर्मचारियों ने बताया कि इससे पहले भी कई बार कार्यालय परिसर में सांप देखे जा चुके हैं.
सीओ व बीडीओ ने बताया कि कार्यालय में लगातार सांपों के आने की घटनाएं चिंता का विषय बन गया है. उन्होंने कहा कि इससे न केवल कार्यालय का कामकाज प्रभावित हो रहा है, बल्कि कर्मचारी भय के माहौल में काम करने को विवश हैं.
बीडीओ क्रिस्टीना रिचा इंदवार ने कहा लगातार सांपों के आने से हम सभी पूरी तरह परेशान हैं. यह हमारी सुरक्षा और स्वास्थ्य दोनों के लिए खतरा है. उन्होंने संबंधित विभागों से परिसर की नियमित सफाई और आवश्यक कार्रवाई की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.