Ranchi: रांची नगर निगम ने शहर के लोगों से अपील की है कि वे 30 जून तक अपना होल्डिंग टैक्स एक साथ जमा करें. ऐसा करने पर उन्हें टैक्स की कुल रकम पर 10% की छूट मिलेगी. टैक्स भरना अब पहले से आसान हो गया. लोग सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक नगर निगम कार्यालय या जन सुविधा केंद्रों में जाकर टैक्स जमा कर सकते हैं.
टैक्स भरने के तरीके
ऑनलाइन: रांची नगर निगम की वेबसाइट www.ranchimunicipal.com पर जाकर.
जन सुविधा केंद्र: नगर निगम और उद्यान अंचल कार्यालयों में मौजूद केंद्रों पर.
डोर-टू-डोर सुविधा: एजेंट्स आपके घर आकर POS मशीन से टैक्स जमा कर सकते हैं.
अगर आप वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग, ट्रांसजेंडर, सेना के जवान या शहीद के परिवार से हैं, तो आपको 10% के अलावा 5% की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी.