Lagatardesk : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं.इसी क्रम में कुछ पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है.
इसके बाद सोशल मीडिया पर मशहूर गायक अदनान सामी की भारतीय नागरिकता को लेकर कई लोग सवाल उठा रहे हैं.इन ट्रोल्स को अदनान सामी ने करारा जवाब दिया है.हाल ही में अदनाम सामी ने अपने एक्स अकाउंट से एक के बाद एक कई पोस्ट शेयर किए हैं, जिनमें उन्होंने काफी मजेदार अंदाज में ट्रोल्स की बोलती बंद की है.
एक यूजर ने सवाल किया है, ‘अब अदनाम सामी के बारे में क्या है. इस पर अदनान सामी ने ट्रोल का पोस्ट अपने हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘इस अनपढ़ बेवकूफ को कौन बताएगा. इसके साथ उन्होंने हंसने वाला इमोजी शेयर किया है.
आपको बता दे की गायक अदनान सामी अब भारतीय नागरिक हैं. उन्हें वर्ष 2016 में भारत की नागरिकता प्रदान की गई थी. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी यूजर ने अदनान सामी को लेकर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्हें ‘भारतीय एजेंट’ बताया गया.
अब्दुल्लाह नामक यूजर ने लिखा, अदनान भाई, कोई मसला नहीं, आप पाकिस्तान मत आओ. फवाद भाई को छोड़ो -आपको अभी बहुत इनफॉर्मेशन जुटानी है.इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर इस विषय को लेकर बहस छिड़ गई है. कई यूजर्स ने इस टिप्पणी को मज़ाकिया बताया, तो कुछ ने इसे गैर-ज़रूरी ट्रोलिंग करार दिया.
इस पर अदनान सामी ने रिप्लाई करते हुए लिखा है, ‘हां अभी करीब वो धमाकेदार जानकारी आपको उड़ती हुई आएगी आपको लिफ्ट करा देगी एंजॉय करिए. अदनान सामी ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, ‘विनम्रता और वास्तविकता की जांच का एक कठोर सबक बहुत देर से मिला. जय हिंद’