Ranchi : झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए 29 अप्रैल को पंचायत स्तर पर आधार सीडिंग कैंप का आयोजन किया जायेगा. उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के निदेश पर सीडिंग कैंप जिले के सभी पंचायतों में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगेगा.
जिला प्रशासन ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कैंप के सफल संचालन के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश पहले ही जारी कर दिया है.
शहरी क्षेत्र के लाभुक बैंक शाखा में कराएं आधार सीडिंग
शहरी क्षेत्र के लाभुकों के लिए भी 29 अप्रैल को बैंक शाखाओं में आधार सीडिंग की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी, जहां वे अपने बैंक खाते से आधार लिंक करवा सकते हैं.
इन लाभुकों को आधार सीडिंग कराना अनिवार्य
वे लाभुक जिनके बैंक खाते में 3 अप्रैल 2025 या उसके बाद एकमुश्त तीन महीने की सम्मान राशि ट्रांसफर की गयी है, उन्हें इस शिविर में आकर अपने बैंक खाते को आधार से लिंक कराना अनिवार्य है. जिन लाभुकों ने 3 अप्रैल 2025 से पहले राशि प्राप्त की है, उनका खाता पहले से ही आधार से लिंक हैं. इसलिए उन्हें शिविर में आने की जरूरत नहीं है.
क्यों जरूरी है बैंक को आधार से लिंक कराना
अप्रैल 2025 से सम्मान राशि का भुगतान केवल आधार लिंक्ड बैंक खातों के माध्यम से किया जायेगा, इसलिए जिन लाभार्थियों का अभी तक आधार बैंक खाता से लिंक नहीं हैं, उन्हें आधार सीडिंग कराना आवश्यक है.