Jamshedpur: गोविंदपुर रेलवे हॉल्ट पर रेलवे ट्रेन की चपेट में आने से 35 वर्षीय महिला की मौत हो गयी है. महिला की पहचान आसनबनी गांव की रहने वाली लक्ष्मी देवी के रूप में हुई है. प्रत्यक्षर्शियों के अनुसार गुरुवार को महिला अपने दो बच्चों के साथ गोविंदपुर हाल्ट पर आयी थी. हाल्ट के पास जैसे ही ट्रेन आने वाली थी कि अचानक वह दोनों बच्चों को पकड़कर रेल लाइन के बीच जाकर खड़ी हो गई.
जब 11 साल की बच्ची रेशमी चिल्लाने लगी तब छोटा बच्चा महिला के हाथ से गिर गया. दोनों बच्चे रेलवे ट्रैक के बीच में ही फंसे हुए थे, जब ट्रेन क्रॉस कर गई तब लोगों को लगा था कि शायद तीनों की मौत हो गई होगी, लेकिन दोनों बच गए थे.जबकि महिला की ही मौत हो चुकी थी.
इसे भी पढ़ें- रांची हावड़ा के बीच अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन, दो ट्रेनों के समय में परिवर्तन, जानने के लिए देखिए पूरी ख़बर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छोटी बच्ची रौशनी महतो के सिर से खून निकल रहा था और वो रो रही थी. इसके बाद वे दोनों बच्चों को लेकर पहले गोविंदपुर थाने गए, उसके बाद इलाज के लिए दोनों बच्चों खड़ंगाझाड़ टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया.
घटना के संबंध में स्थानीय शख्स ने मृतका के पति अशोक महतो को मोबाइल पर इसकी जानकारी दी गयी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.
इसे भी देखें-