Ranchi: जिला परिवहन कार्यालय जल्द ही वाहन टैक्स की उगाही के लिए कड़े कदम उठाने जा रही है. टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहन मालिकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है. मौजूदा समय में यह संख्या बढ़कर तकरीबन 90,000 के करीब पहुंच गयी है. ऐसे में वाहन कर की लंबित राशि बढ़कर 100 करोड़ रुपए के करीब हो गया है. समय पर टैक्स जमा नहीं होने से राजस्व की हानि हो रही है. इसलिए टैक्स वसूली के लिए परिवहन कार्यालय यह कदम उठाने को बाध्य हुआ है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बना PLFI उग्रवादी अवधेश उर्फ चूहा, दिनेश गोप के इशारे पर मांग रहा है लेवी
राशि वसूलने के लिए भेजे जाएंगे नोटिस
टैक्स जमा नहीं करनेवाले वाहन मालिकों में अधिकांश ऐसे हैं जो पिछले एक से तीन क्वार्टर के बकाए लंबित हैं. जबकि 4,000 से अधिक पुराने बकाएदार हैं, जिन्होंने अरसे से टैक्स जमा नहीं किया है. जिला परिवहन कार्यालय के अनुसार इन बकाएदारों के पास 12 से 13 करोड़ रुपए बकाया है. इन सभी बकाएदारों से टैक्स की राशि वसूलने के लिए नोटिस भेजे जाएंगे. परिवहन कार्यालय में वाहन टैक्स जमा करने की ऑनलाइन व्यवस्था है. जिला परिवहन अधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश ने बताया कि वाहन मालिकों से लंबित टैक्स वसूलने की प्रक्रिया शुरु की जा रही है. बकाया भुगतान के लिए नोटिश भेजी जाएगी. इसके बावजूद भुगतान नहीं करनेवालों के खिलाफ मोटर वाहन एक्ट कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- ठंड लगने से एक व्यक्ति की मौत, खाली पड़े घर से बरामद हुआ शव
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन नहीं हैं संतुष्ट
लंबित टैक्स के मामले पर रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रवक्ता सुनील सिंह चौहान ने बताया कि परिवहन विभाग और सरकार की उदासीनता के कारण इसमे वृद्धि हो रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अन्य राज्यों ने वाहन कर के विविध मदों में छूट दी है. यह छूट गत मार्च महीने के लॉकडाउन शुरू होने से लेकर 31 दिसंबर तक है. लेकिन झारखंड में यह छूट अब तक नहीं मिली है. टैक्स में छूट मिलने की उम्मीद में कई वाहन मालिकों ने कर का भुगतान नहीं किया. इतना ही नहीं विलंब होने के कारण कोरोना काल में जुर्माने की राशि भी जोड़ दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- सुजीत सिन्हा गैंग की पोस्टरबाजी, कहा- BPL, रोशन ट्रांसपोर्ट व सैनिक माइनिंग बंद करे काम नहीं तो ले लेंगे जान