Jamshedpur : तीन दिनों से लापता गार्ड का शव बरामद हुआ है. लापता गार्ड का शव बुधवार को बिष्टुपुर थाना क्षेत्र जुस्को के अर्धनिर्मित मॉल से बरामद किया गया है. मृतक गार्ड की पहचान सरायकेला जिले के आदित्यपुर निवासी जयप्रकाश सिंह के रूप में की गई है. जो तीन दिन से लापता था. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें –पलामू : मुखिया के अधिकारों में हुई कटौती, अब 2.50 लाख रुपए तक ही खर्च कर सकेंगे
लापता होने की दर्ज कराई गई थी शिकायत
गार्ड जयप्रकाश सिंह के लापता होने की शिकायत उसके परिजनों ने आदित्यपुर थाना में दर्ज कराई थी, लेकिन थाना की पुलिस ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. लापता की खोजबीन नहीं की. बिष्टुपुर थाना की पुलिस ने शव बरामद होने पर मृतक के परिजनों को सूचित किया. परिजनों ने शव की पहचान गार्ड जयप्रकाश सिंह के रूप में की.
इसे भी पढ़ें –रांची : पेयजल विभाग में कोरोना विस्फोट, 48 घंटा के लिए पीएमयू कार्यालय सील
मृतक के परिजनों ने मचाया हंगामा
शव मिलने के बाद मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया.परिजनों ने हत्या की आशंका भी जतायी है. परिजनों ने कहा कि हत्या कर शव को वहां रख दिया गया है. लोगों ने बिना मुआवजा के शव उठाने से इंकार कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार जयप्रकाश सिंह एक सिक्यूरिटी एजेंसी में काम करते थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें – इफको प्लांट में अमोनिया गैस रिसाव से हड़कंप: दो अधिकारियों की मौत, कई कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ी