Kolkata : पश्चिम बंगाल में भाजपा-टीएमसी के नेताओं व कार्यकर्ताओं में रंजिश बढ़ती जा रही है. हर दिन दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है. बुधवार का दिन भी अछूता नहीं रहा. खबर है कि पूर्व मेदिनीपुर जिले के रामनगर में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गये. बता दें कि भाजपा ने रामनगर इलाके में एक रैली निकाली थी. इस रैली पर अचानक कुछ लोगों ने हमला कर दिया. आरोप तृणमूल कार्यकर्ताओं पर लगा.
इसे भी पढ़ें : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य जफरयाब जिलानी ने कह दी बड़ी बात, अयोध्या की मस्जिद शरियत कानून के खिलाफ
भाजपा की रैली तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय के सामने से गुजर रही थी
बताया गया कि यह झड़प हाल ही में भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी के समर्थकों और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हुई. पुलिस के अनुसार पूर्व मेदिनीपुर के रामनगर इलाके में भाजपा की रैली तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय के सामने से गुजर रही थी, तभी यह वारदात हुई. कहा कि पहले एक राजनीतिक दल के लोगों ने दूसरे कार्यकर्ताओं पर हमला किया, जिसके बाद दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गयी.
इसे भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका , भाजपा-टीएमसी में खुन्नस बढ़ी
टीएमसी ने इस आरोप को बेबुनियाद करार दिया
भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की. टीएमसी ने इस आरोप को बेबुनियाद करार देते हुए कहा कि पहले भाजपा के लोगों ने उनके कार्यालय में तोड़ फोड़ की साथ ही उनके कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की.
घटना के बाद मेदिनीपुर पुलिस ने कहा कि अब स्थिति नियंत्रण में है और दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प का मामला शांत हो गया है.
जान लें कि अभी इसी माह छह दिसंबर को दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़पें हुई थीं कई लोग घायल हो गये थे. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पश्चिम बंगाल में कानून का राज समाप्त हो चुका है गुंडा राज आ गया है.