Dhanbad : एनएसयूआई के बैनर तले छात्रों ने रणधीर वर्मा चौक पर बुधवार को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति अंजनी कुमार श्रीवास्तव का पुतला फूंका. छात्र नेताओं का आरोप है कि कुलपति के समक्ष समस्या लेकर जाने पर उन्होंने छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार किया और 4 छात्रों के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत की. यह सरासर गलत है.
इसे भी पढ़ें-CRPF पिकेट पर हमला, 25 लाख के इनामी नक्सली अजय महतो के गांव में पिकेट का विरोध, पढ़ें कहां हुई घटना
छात्राओं को इंटरनल परीक्षा में अनुपस्थित बताकर किया फेल
विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीएसएस महिला कॉलेज की छात्राओं को इंटरनल परीक्षा में अनुपस्थित बता कर पहले फेल कर दिया था. परीक्षा नियंत्रक के अनुसार इन छात्राओं को कॉलेज में यूजी के अलग-अलग सेमेस्टर की इंटरनल परीक्षा में अनुपस्थित बताया गया था. लेकिन अब कॉलेज की ओर से इंटरनल परीक्षाओं का अंक दोबारा भेजा गया जिसमें उन्हें उपस्थित बताया गया है. इस पर कुछ दिन पहले एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने कुलपति से मिलकर इंटरनल परीक्षा के रिजल्ट में अंक जोड़ने की मांग की थी. जिस पर कुलपति ने जांच का भरोसा दिया था. मंगलवार को संगठन के नेता एक बार फिर विवि प्रबंधक से छात्रों को पास करने की मांग कर रहे थे. इस दौरान उनसे बहस हो गई. आरोप है कि छात्र नेता कुलपति के चेंबर में विरोध प्रदर्शन करने लगे. कुलपति ने बताया कि छात्र शांति से बात करने के लिए तैयार ही नहीं थे इसलिए शांति बनाए रखने के लिए 4 छात्रों के खिलाफ एफआईआर करवाना पड़ा.