LagatarDesk: वर्ष 2020 अब कुछ दिनों में बीतने वाला है. इस वर्ष ने सिनेमा जगत में एक क्रांति पैदा की है. डिजिटल प्लेटफार्म और ओटीटी के आने से मनोरंजन की दुनिया में बहुत कुछ बदलाव आया है. बड़े कलाकारों के साथ साथ नये टैलेंट्स ने ऑनलाइन स्ट्रीमिंग दुनिया में अपनी जगह बनायी है. इस वर्ष कई एक्टर्स उभरकर सामने आये हैं, जिन्हें मेनस्ट्रीम इंडस्ट्री में दूर देखा जाता है. ओटीटी के आने से सभी एक्टर्स को बराबर का मौका मिला है.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली : किसानों के समर्थन में राहुल गांधी का मार्च, सड़क पर उतरेंगे कांग्रेस नेता
जानें उन एक्टर्स के बारे में जिनकी एक्टिंग ने इस साल धमाल मचाया है
प्रतीक गांधी : हंसल मेहता की जीवनी पर आधारित ड्रामा, ‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ में प्रतीक गांधी ने शानदार काम किया है. इस शो ने उनके करियर ग्राफ को ऊंचा कर दिया है. जब हर्षद मेहता की बायो-सीरीज रिलीज हुई, तब गुजराती स्क्रीन और स्टेज पर प्रतीक अपनी पहचान बना रहे थे. उन्होंने मीडिया एजेंसी को बताया कि 2020 निश्चित रूप से उनके लिए एक गेमचेंजर रहा है.
श्रेया धन्वंतरी : श्रेया ने ‘स्कैम 1992’ में मशहूर बिजनेस जर्नलिस्ट सुचेता दलाल का किरदार निभाया है. अभिनेत्री श्रेया धन्वंतरी को भी उनकी शानदार एक्टिंग के लिए खूब वाहवाही मिल रही है.
जितेंद्र कुमार : जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू भैया का नाम तो कोटा फैक्ट्री से ही फेमस हुआ है. इनकी एक्टिंग का जलवा फरवरी में रिलीज ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ से ज्यादा दिख रहा है. जितेंद्र इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ ऑन-स्क्रीन समलैंगिक प्रेमी के रूप में फेमस हुए. जिस शो ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना दिया वह है ‘पंचायत’.
इसे भी पढ़ें: सिमडेगा : तीन दिनों से लापता युवक का शव कुएं से बरामद
इस वेब सीरिज में उन्होंने अभिषेक त्रिपाठी नाम के ग्राम सचिव की भूमिका निभायी थी. उन्हें ‘चमन बहार’ नाम की वेब सिरीज में भी देखा गया था. जितेंद्र फिल्मी दुनिया में बदलाव का हिस्सा रहे हैं.
इश्वाक सिंह : उन्होंने ‘वीरे दी वेडिंग’ और ‘तुम बिन 2’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है. इस्वाक के लिए यह 2020 काफी अच्छा रहा है. इस वर्ष वे हिंदी दर्शकों के बीच एक परिचित नाम बन गये हैं. वेब सिरीज ‘पाताल लोक’ में उन्होंने पुलिस इमरान अंसारी की भूमिका निभायी है. इससे इश्वाक को बहुत लोकप्रियता मिली है.
कुणाल खेमू : कुणाल एक बाल कलाकार और उसके बाद वैश्विक स्तर पर सराहे जाने के बावजूद छुपे रूस्तम बने रहे. इस साल कुणाल ने ‘मलंग’ में एक साइको कॉप की भूमिका निभायी. उनके इस किरदार को काफी सराहा गया. कॉमेडी फिल्म ‘लूटकेस’ में कुणाल को उनकी जबरदस्त एक्टिंग के लिए दर्शकों से काफी सराहना मिली. मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ की थी.
दिव्येंदु शर्मा :
अभिनेता दिव्येंदु शर्मा को निस्संदेह ‘मिजार्पुर 2’ में मुन्ना भैया के किरदार के लिए काफी सराहना मिली है. दिव्येंदु ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह शुक्रगुजार हैं कि उन्हें अपने किरदारों के लिए अच्छी प्रतिक्रिया मिलती रही है.