LagatarDesk : निवेशकों को अडानी ग्रुप में निवेश करने का एक अच्छा मौका मिलने वाला है. दरअसल अडानी ग्रुप की एक और कंपनी अडानी विल्मर शेयर बाजार में लिस्टेड होगी. एडिबल ऑयल ब्रांड फॉर्च्यून बनाने वाली एफएमसीजी कंपनी अडानी विल्मर आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी इस आईपीओ के जरिये 4,500 करोड़ रुपये जुटायेगी.
फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी कंपनी
अडानी विल्मर ने शेयर बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा कर दिया है. अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने यह घोषणा की है. सेबी को दी गयी जानकारी में अडानी एंटरप्राइजेज ने कहा कि इस आईपीओ द्वारा वह नये इक्विटी शेयर जारी करेगी और 4500 करोड़ जुटायेगी. इसके बाद कंपनी कोई सेकेंडरी ऑफरिंग नहीं करेगी.
इसे भी पढ़े : थरूर-निशिकांत दुबे के विवाद में सूअर की इंट्री,बर्नार्ड शा के कोटेशन से तल्खी बढ़ी, गोड्डा सांसद का ट्वीट, हां मैं सूअर हूं
ज्वाइंट वेंचर कंपनी है अडानी विल्मर
आपको बता दें कि अडानी विल्मर, अडानी ग्रुप और सिंगापुर की कंपनी विल्मर का ज्वाइंट वेंचर है. यह ज्वाइंट वेंचर 1999 में बना था. यह वही कंपनी है जो फॉर्च्यून ब्रैंड के खाद्य तेल जैसे कई उत्पादों का उत्पादन करती है. कंपनी आईपीओ से जुटाये गये फंड का इस्तेमाल विस्तार योजनाओं के लिए करेगी.
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
आईपीओ के माध्यम से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी के मौजूदा कारखानों के विस्तार और नये कारखानों के विकास के लिए करेगी. साथ ही इससे अपने पुराने उधार भी चुकायेगी. यही नहीं जरूरत पड़ने पर इस रकम से कंपनी दूसरी कंपनियों के एसेट की खरीद या अन्य निवेश भी करेगी.
इसे भी पढ़े :शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 53 हजार के पार पहुंचा, निफ्टी भी 16 हजार के करीब
2027 तक बनेगी देश की सबसे बड़ी फूड कंपनी
अडानी विल्मर का लक्ष्य है कि वह 2027 तक देश की सबसे बड़ी फूड कंपनी बनेगी. कंपनी का फॉर्च्यून ब्रैंड देश का सबसे बड़ा ब्रैंड है. इसके देश के 10 राज्यों में 22 कारखाने हैं. वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी को 654.56 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. यदि अडानी विल्मर की यह योजना सफल रहती है तो यह लिस्ट होने वाली अडानी ग्रुप की सातवीं कंपनी होगी. आपको बता दें कि अडानी ग्रुप की 6 लिस्टेड कंपनियों में से 5 कंपनियों का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक है.
इसे भी पढ़े :15 अगस्त से पहले ना भरें आईटीआर, अभी भरे गये रिटर्न की नहीं है गारंटी