Jamshedpur : जुगसलाई रेलवे फाटक के पास बन रहे ओवरब्रिज के निर्माण में विलंब के खिलाफ भाजपा ने आंदोलन की चेतावनी दी है. जुगसलाई मंडल भाजपा के अध्यक्ष हेमेन्द्र जैन हन्नु ने बताया कि भाजपा के शासनकाल में वर्ष 2018 में उक्त ओवरब्रिज का शिलान्यास किया गया था. तीन वर्षों से उक्त ओवरब्रिज का निर्माण कछुए की गति से हो रहा है. जिससे जनता रेलवे फाटक पर जाम झेलने को विवश है. इस मांग को लेकर भाजपा ने डीसी के नाम ज्ञापन सौंपा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : इंटर में फेल छात्रों ने डीएसई ऑफिस पर डाला डेरा, जमकर हंगामा
उन्होंने कहा कि जुगसलाई एक व्यावसायिक क्षेत्र है. यहां हजारों की संख्या में लोगों का आना-जाना होता है. साथ ही इससे सटे बागबेड़ा, हरहरगुटू एवं अन्य समीपवर्ती बस्तियां हैं. जहां के रहने वाले लोगों को फाटक जाम के कारण परेशानी उठानी पड़ती है. बीमार लोग समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं. उन्होंने जिले के उपायुक्त से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी. प्रतिनिधिमंडल में भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव, अनिल मोदी, नागेन्द्र पाण्डेय, सत्यानारायण अग्रवाल, प्रकाश जोशी आदि शामिल थे.