LagatarDesk: 1 जनवरी से देश में कई नियम बदलने वाले हैं. साल बदलने के साथ ही कई बदलाव और नये नियम देशभर में लागू हो जायेंगे. इस नियम से पैसों के लेनदेन, कारोबार, कार की खरीदारी और चैटिंग में इसका असर पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें:असम : मंत्री हेमंत बिस्व सरमा का बयान, हिंदुओं को न्याय मिलना जरूरी, NRC अभी पूरा नहीं हुआ
चेक पेमेंट से जुड़े नये नियम
RBI ने कुछ दिनों पहले चेक से पेमेंट करने के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम लागू करने का फैसला किया है. इस नये नियम के तहत चेक से 50 हजार रुपये से अधिक के पेमेंट पर जरूरी डिटेल्स को फिर से कन्फर्म करने की जरूरत होगी. चेक से पेमेंट करने का यह नया नियम 1 जनवरी 2021 से लागू हो जायेगा. हालांकि, यह अकाउंट होल्डर पर निर्भर करेगा कि वह इस सुविधा का लाभ उठाता है या नहीं.
पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत कोई भी जब चेक जारी करेगा तो उसे अपने बैंक को पूरी डिटेल देनी होगी. इसमें चेक जारी करने वाले को एसएमएस, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम या मोबाइल बैंकिंग, बेनेफिशियरी का नाम, अकाउंट नंबर, कुल अमाउंट और अन्य जरूरी जानकारी बैंक को देनी होगी.
इसे भी पढ़ें:BCCL अफसरों की मिलीभगत से रेलवे साइडिंग से हो रही कोयला चोरी, कंपनी और सरकार को करोड़ों का नुकसान (1)
5 हजार रुपये तक का Contactless Card Payment
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने दिसंबर की Monetary Policy Committee की बैठक में घोषणा की थी कि Contactless Card Payment की सीमा को बढ़ाए जाने का फैसला किया गया है. ग्राहक इस माध्यम से 2000 रुपये के बजाय 5000 रुपये तक का ट्रांजेक्शन एक बार में कर सकेंगे. यह नया नियम 1 जनवरी 2021 से लागू होगी.
इसे भी पढ़ें:नौ करोड़ किसानों के खाते में 18,000 करोड़ ट्रांसफर किये पीएम मोदी ने, विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगाया
कार और बाइक-स्कूटी भी हो रहे हैं महंगे
देश में जनवरी 2021 से कारों की कीमतों में 5 से 10 फीसदी तक बढ़ने वाली है. Maruti Suzuki, Nissan, Honda, Mahindra & Mahindra, Ford India, BMW और Audi जैसी कंपनियां घोषणा कर चुकी है. टूव्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भी बाइक-स्कूटर की कीमतों में 1 जनवरी से बढ़ाने का ऐलान कर चुकी है.
इसे भी पढ़ें:अमेरिका में वैचारिकता की नयी बयार बढ़ी तो वैचारिक संघर्षों का सूत्रपात बढ़ेगा
सरल जीवन बीमा
बीमा नियामक IRDAI ने सभी बीमा कंपनियों को 1 जनवरी से सरल जीवन बीमा लॉन्च करने को कहा है. यह एक Standard Term Insurance होगा. इससे ग्राहकों को कंपनियों की ओर से पहले से दी गई जानकारियों के आधार पर फैसला लेने में मदद मिलेगी. IRDAI ने गाइडलाइंस जारी करते हुए कहा कि नया कारोबार शुरू करने वाली सभी बीमा कंपनियों को अगले साल 1 जनवरी से Standard Term Insurance Products लाना जरूरी होगा. सरल जीवन बीमा 18 से 65 वर्ष के लोग खरीद सकेंगे और पॉलिसी 5 लाख से 25 लाख रुपये तक की रहेगी.
इसे भी पढ़ें:क्रिसमस की रात, चार्ली चैप्लिन की बात
वाहनों में Fastag होगा अनिवार्य
देश में 1 जनवरी 2021 से सभी वाहनों के लिए FASTag अनिवार्य होने वाले हैं. 1 जनवरी 2021 से नये व्हीकल के साथ-साथ 1 दिसंबर 2017 से पहले बेचे गये वाहनों के लिए भी फास्टैग अनिवार्य होगा. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक, यह भी अनिवार्य किया गया है कि किसी ट्रांसपोर्ट व्हीकल के फिटनेस सर्टिफिकेट का रिन्युअल, वाहन पर फास्टैग लगे होने के बाद ही हो सकेगा.
इसे भी पढ़ें:फिल्म धाकड़ में प्रोस्थैटिक मेकअप में नजर आयेंगी कंगना
GST के E-Invoicing सिस्टम में बदलाव
GST नियम के तहत 1 जनवरी 2021 से B2B ट्रांजेक्शन के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक टर्नओवर होने पर E-Invoicing जरूरी होगा. वहीं 1 अप्रैल 2021 से सभी टैक्सपेयर के लिए B2B ट्रांजेक्शन पर E-Invoicing जरूरी होगा. यह सिस्टम फिजिकल Invoice की जगह लेगा, जल्द ही वर्तमान E-Way बिल सिस्टम को भी हटा देगा और टैक्सपेयर को अलग से E-Way बिल जनरेट नहीं करना होगा.
इसे भी पढ़ें:इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में बचे हैं 5 दिन, वरना देना होगा जुर्माना
कुछ फोन में नहीं चलेगा वॉट्सऐप
अगले साल की शुरुआत में कुछ Android और iOS Smartphones के लिए WhatsApp सपोर्ट खत्म हो जायेगा. यह मैसेजिंग ऐप उन डिवाइसेज पर काम नहीं करेगा, जिनमें कम से कम Android 4.0.3 ऑपरेटिंग सिस्टम और iOS 9 मौजूद नहीं है. आईफोन के लिए, फोन को कम से कम iOS 9 और उसके आगे और Android यूजर्स को Android 4.0.3 या ज्यादा नये वर्जन में अपडेट करना होगा. Whatsapp को बिना किसी रुकावट के इस्तेमाल करना जारी रखने के लिए यह जरूरी है.
इसे भी पढ़ें:जानें RBI ने किस बैंक का लाइसेंस किया रद्द, ग्राहकों पर क्या होगा इसका असर
UPI ट्रांजेक्शन पर 30% का कैप
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI में Processed ट्रांजेक्शन के कुल वॉल्यूम पर 30 फीसदी की सीमा लगायी है जो सभी थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर के लिए लागू है. यह नियम 1 जनवरी 2021 से लागू होगा. 30 फीसदी की सीमा को पिछले तीन महीने के दौरान UPI में Processed ट्रांजैक्शन के कुल वॉल्यूम के आधार पर कैलकुलेट किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें:बोकारो : गैरेज में रिपेयरिंग के लिए खड़ी स्कॉर्पियो जलकर खाक, आग लगने के कारणों का पता नहीं