Palamu: बढ़ती ठंड में कोई अलाव जलाकर तो कोई धूप सेंककर ठंड से बच रहा है, लेकिन जो दिन-रात वाहन चलाकर जीवनयापन करते हैं उनके लिए मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. ठंड उनके लिए जानलेवा साबित हो रहा है. पलामू में इन दिनों ठंड से रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है. तेज ठंडी हवाएं चलने से जिले का तापमान गिरता जा रहा है. शीतलहर के कहर से लोगों की कंपकंपी छूट रही है. शीतलहर के कारण लोग घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं.
शुक्रवार को शीतलहर के कहर का शिकार एक ट्रक ड्राइवर हुआ. पलामू जिले के सदर थाना क्षेत्र के चियांकी जोरकट पेट्रोल पम्प के पास ठंड लगने से एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मोके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय हॉस्पिटल भेज दिया. सदर थाना प्रभारी राकेश कुमार रवि ने बताया की प्रथम दृष्टया में लग रहा है कि ट्रक ड्राइवर की मौत ठंड लगने से हुई है. मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि ट्रक में एमपी का नंबर है. मालिक का पता लगाया जा रहा है, ताकि शव की पहचान हो सके.
इसे भी पढें-ठंड में कोरोना के बढ़ने की आशंका को लेकर रांची उपायुक्त ने की बैठक, नेस्ले ने बढ़ाया मदद का हाथ
बढ़ेगा ठंड का कहर
मालूम हो कि इस सप्ताह लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल सकी. दोपहर में सूरज निकला, लेकिन धूप में गर्माहट नहीं थी. मौसम को देखते हुए लोग रोजमर्रा के काम के लिए बाहर निकले, लेकिन फिर घरों में लौट गये. धूप के बावजूद सभी ठिठुरते नजर आये. कोई खुले मैदान में तो कोई अपने घर की छतों पर चले गये. जो स्थिति है उसमें ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है. तापामान में गिरावट हो रही है. अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस रहा. बढ़ती ठंड को देखते हुए लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है ताकि ठंड के कहर से बच सकें.
इसे भी पढें-Winter Food: जानें ठंड में तिल खाने के फायदे