Ranchi : झारखंड का मौसम फिर से करवट लेने वाला है. 28 दिसंबर से राज्य के आसमान में बादल छायेंगे और ठंड बढ़ेगी. मौसम का यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण होगा. मौसम विज्ञानियों के अनुसार एक और पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान-पाकिस्तान के रास्ते देश के पश्चिमोत्तर भाग में पहुंच रहा है, जो काफी व्यापक है. इसके कारण देश के उत्तरी भागों में कड़ाके की सर्दी पड़ने के आसार व्यक्त किये गये हैं. मौजूदा समय में विक्षोभ कमजोर हो गया है.
इसे भी देखें:
झारखंड में 20 दिसंबर से पड़ती है कड़ाके की सर्दी
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक झारखंड में 20 दिसंबर के बाद कड़ाके की सर्दी पड़ती है. इस दौरान यहां का मौसम देश के उत्तरी भागों के मौसम से सीधा प्रभावित होता है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमालय और तराई के क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश के बाद चलने वाली ठंडी हवाएं झारखंड तक आती हैं. इससे यहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के करीब तक पहुंच जाता है और शीतलहर चलने के आसार बढ़ जाते हैं.
इसे भी पढ़ें:Lagatar Impact : 6 माह से खाली पड़ा था पाकुड़ DFO का पद, रजनीश कुमार को मिली जिम्मेवारी
28 दिसंबर से झारखंड के तापमान में आ सकती है गिरावट
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस सिस्टम का असर झारखंड पर 28 दिसंबर से पड़ेगा. इससे दो-तीन दिनों तक आसमान में बादल छाये रह सकते हैं. झारखंड के पलामू क्षेत्र में इसके कारण बूंदाबांदी होने की संभावना है. इससे दिन के तापमान में गिरावट आ सकती है, जबकि रात के न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की वृद्धि हो सकती है. इससे सुबह और रात की कनकनी से राहत मिल सकती है.
इसे भी पढ़ें:देसी कोरोना वैक्सीन Covaxin पर दुनिया की नजर, प्रसिद्ध जर्नल द लैंसेट डेटा प्रकाशित करेगा : ICMR
48 घंटों के दौरान उत्तरी हिस्सों पर धुंध का रहेगा प्रभाव
झारखंड मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि अगले 48 घंटों के दौरान सुबह-सुबह झारखंड के उत्तरी हिस्सों पर धुंध का प्रकोप रहेगा, लेकिन दो दिनों बाद एक नये पश्चिमी विक्षोभ के झारखंड के ऊपर तक आने की संभावना व्यक्त की गयी है. इससे आसमान में छाये बादलों के कारण मौसम बदलेगा. हालांकि रात के दौरान बादल छाने से कनकनी से कुछ राहत मिलेगी. लेकिन बादल फटने के बाद कड़ाके की ठंड लौटेगी. न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आयेगी.
इसे भी पढ़ें:बिहार बोर्ड 10वीं के छात्र 9 जनवरी तक पूरा कर लें ये काम, अन्यथा एडमिट कार्ड नहीं होगा जारी
प्रमुख शहरों का आज का न्यूनतम तापमान
शहर डिग्री सेल्सियस
रांची 8.6
जमशेदपुर 10.5
डाल्टनगंज 7.5
बोकारो 9.1
चाईबासा 8.8