Bokaro: झारखंड में विपक्ष नेतृत्वविहीन है, इनके सवालों का जबाब नहीं दिया जा सकता. आज एक साल से राज्य कोरोना संकट को झेल रहा है, फिर भी 2020 में हमने जो किया वह किसी से छिपा नहीं है. यह बात राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही है. वे आज एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बोकारो पहुंचे थे. आपको बता दें कि आज सीएम सोरेन जमशेदपुर से हैलीकॉप्टर से बोकारो पहुँचे. जहां मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया. सीएम सोरेन के स्वागत में जिला प्रशासन के साथ गणमान्य लोग भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने एक मित्र के पिता के श्राद्धकर्म में शामिल होने के बाद बोकारो एयरपोर्ट पर जाने के क्रम में कहा कि पूरे राज्य में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार की सभी सेवाओं एवं पदों में प्रोन्नति पर लगाई रोक
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संदेश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि देश में जितने भी भारत सरकार के उपक्रम हैं सबका हाल सेल जैसा है, जिसका हम लेखा-जोखा ले रहे हैं, इसके बाद जो होगा वह सबके सामने होगा. उन्होंने कहा कि 2020 एक यादगार वर्ष रहेगा. ये वर्ष चुनौतियों भरा भी रहा है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य आनेवाले दिनों में किस दिशा में जायेगा. इसकी रूपरेखा मीडिया के सामने रखी जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की परिस्थितियों को देखते हुए आम जन जीवन को सामान्य करने में हमारी सरकार लगातार प्रयत्नशील है.
इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार की सभी सेवाओं एवं पदों में प्रोन्नति पर लगाई रोक