Ramgarh: रामगढ़ छावनी परिषद मुख्य गेट के समीप हेल्पिंग हैंड समाज सेवी संस्था के बैनर तले छावनी परिषद के वार्ड नंबर 1 और 2 के लोग अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. लोगों की मांग है कि रामगढ़ शहरी जलापूर्ति योजना फेज 2 के अंतर्गत पाइप लाइन के द्वारा रामगढ़ छावनी परिषद के वार्ड नंबर 1 और 2 के घरों तक पेयजल की आपूर्ति हो इस संबंध में संस्था के संयोजक उज्जवल महतो ने कहा कि जब तक लिखित पत्र के द्वारा एक समय विधि निर्धारित नहीं की जाती तब तक अनशन जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें- आकाश गंगा बनने के आठ अरब साल बाद अस्तित्व में एलियंस खुद के विज्ञान के शिकार हो गये!
कितनी धरातल पर शहरी जलापूर्ति योजना
छावनी परिषद के अनुसार रामगढ़ शहरी जलापूर्ति योजना फेज 2 की कुल लागत 16 करोड़ की थी. और उसने पेयजल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग रामगढ़ प्रमंडल को 15.5 करोड़ का भुगतान कर दिया है. उनका कहना है कि हमने उपरोक्त कार्य को पेयजल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग रामगढ़ प्रमंडल को सौंपा था. इसलिए जवाबदेही उनकी बनती है. पेयजल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग रामगढ़ प्रमंडल कहती हैं कि रामगढ़ छावनी परिषद के अधिकारी उपरोक्त योजना के कार्यों को लंबित रखे हुए हैं. इन दोनों कार्यालयों के टालमटोल में जो योजना 2 साल में पूरी होनी थी वह योजना 4 साल 6 महीने बाद भी पूरी नहीं हुई है. और परियोजना का 90% से भी ज्यादा रकम का भुगतान भी कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- सावधान! जहरीला है झारखंड में बोरिंग-चापाकल का 80 फीसदी पानी
पेयजल संकट के कारण आमरण अनशन
रामगढ़ शहरी क्षेत्र में रहने वाले वार्ड नंबर 1 और 2 की जनता हमेशा से ही भीषण जल संकट से जूझती रही है. गर्मियों में इस क्षेत्र की कुएं, बोरवेल्स, तालाब, चापाकल तक सूख जाते हैं. वैसे में सभी लोग पानी के लिए बहुत परेशान होते हैं. छावनी परिषद रामगढ़ टैंकरों के माध्यम से भी पानी व्यवस्था नहीं करा पाती है. रामगढ़ ऐसा क्षेत्र है जहां दामोदर नदी के किनारे बसे होने के बावजूद भी 5 किलोमीटर के आस-पास के क्षेत्रों में रहनेवाले लोगों तक पानी नहीं पहुंचा है. इस आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए भारी संख्या में वार्ड नंबर 1 और 2 की जनता हिस्सा ले रही है. और लोगों का कहना है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं तब तक आंदोलन में डटे रहेंगे. आमरण अनशन में मुख्य रूप से श्रवण कुमार, सरोज कुमार, प्रदीप बेदिया, लालधारी राम, काली रंजन दास मुंशी, सोनू खान, गोल्डी, प्रेम प्रकाश, रवि रंजन, आनंद पाण्डेय, पब्बी जी, रूपेश गुप्ता, ऋषि कुमार, आदि लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें- प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजनीकांत हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती, ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव की शिकायत