Dhanbad: झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत होरलाडीह ईट भट्टा के पास शनिवार को 20 वर्षीय रौशन कुमार राउत उर्फ छोटू का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शुक्रवार की किसी काम से शाम घर से रौशन निकला था. परिजनों के खोजबीन के बाद भी जब रौशन नहीं मिला तो वे परेशान हो गए.
क्या है मामला
घटना के संबंध में मृतक की बहन ने बताया कि शुक्रवार की शाम रौशन घर से निकला था काफी रात होने के बाद भी जब रोशन घर नहीं लौटा तो हमलोगों ने उसकी काफी खोजबीन कि लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. शनिवार की सुबह फिर से रौशन की खोजबीन के लिए निकले, इस दौरान अपने बगान के पास खून देखा जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. छानबीन के दौरान होरलाडीह ईटा भट्टा के पास कपड़े से लिपटा हुआ एक शव मिला. जांच के बाद पता चला कि वह शव रौशन का है. छानबीन में पता चला कि पत्थर से कूचकर युवक रौशन की हत्या की गई है.
इसे भी पढ़ें-ट्रिपल मर्डर से दहला PALAMU , जमीन विवाद में 3 की हत्या ।
घटना के बाद परिजन और स्थानीय आक्रोशित
इस घटना को लेकर परिजन और स्थानिए लोगों मे काफी आक्रोश है. परिजन और स्थानिए लोगो की पुलिस से एक ही मांग है कि हत्यारे की जल्द से जल्द गिरफ्तार हो. बताते चलें की मृतक अपनी पांच बहनों में एकलौता भाई था. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
इसे भी देखें-