Lucknow : कोरोना वैक्सीन पर समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर घमासान मच गया है. यूपी की राजनीति गर्मा गयी है. भाजपा नेता और यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बयान को डॉक्टरों और वैज्ञानिकों का अपमान करार देते हुए अखिलेश से माफी मांगने को कहा है.
बता दें कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा था कि फिलहाल मैं टीका नहीं लगवा रहा हूं. मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं, जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को फ्री में टीका लगेगा. हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवा सकते.
जो सरकार ताली और थाली बजवा रही थी, वो वैक्सीनेशन के लिए इतनी बड़ी चेन क्यों बनवा रही है। ताली और थाली से ही कोरोना को भगवा दें.
इसे भी पढ़ें : किसान संगठनों का एलान, चार को सरकार ने बात नहीं मानी, तो गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड निकालेंगे
अखिलेश यादव माफी मांगें : केशव प्रसाद मौर्य
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, आपने कोरोना वैक्सीन लगाने से मना करके केवल देश की सरकार का ही नहीं बल्कि उन डॉक्टरों और वैज्ञानिकों का भी अपमान किया है जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके इस वैक्सीन को तैयार किया है, जिसे लेने के लिए पूरा देश इंतजार कर रहा था उसे लेने से इनकार करना इन सबका अपमान करना है, इसके लिए आप माफी मांगें.
अखिलेश यादव के इस बयान पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट किया, ‘भ्रष्टाचार और गुंडाराज को समाप्त करने के लिए बीजेपी की वैक्सीन कारगर साबित हुई है. आप कौन सी वैक्सीन की बात कर रहे हैं अखिलेश जी?’
इसे भी पढ़ें : देशभर में कोरोना की वैक्सीन मुफ्त लगाई जायेगी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने की घोषणा