Manoharpur : मनोहरपुर आयरन ओर माइंस चिड़िया के सप्लाई मज़दूरों ने अपनी विभिन्न मांग़ांे को लेकर शुक्रवार को चिड़िया स्थित सेल कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान सेल प्रबंधन के विरुद्ध जमकर नारेबाज़ी भी की गई. इस मौके पर सप्लाई मज़दूरों ने एक बार फिर अपनी पांच सूत्री मांग रखी. मजदूरों ने कहा की सेल प्रबंधन उनकी मांगों को नज़रअंदाज करते आ रहा है. जिससे सप्लाई मज़दूरों में सेल प्रबंधन के प्रति रोष देखा जा रहा है. वहीं सप्लाई मज़दूरों ने बताया कि उनकी मांगों में पूर्व की तरह सप्लाई कर्मियों के आश्रितों को नियुक्ति देना, 250 रु मासिक भत्ता को लागू करना, सप्लाई कर्मियों का टेन्डर एलटीई के तहत करना, सप्लाई मज़दूरों का अपग्रेड करना, सभी सप्लाई कर्मियों को एक समान वेतन लागू करने समेत अन्य सुविधाएं शामिल हैं. सप्लाई मजदूरों को पहले ये सुविधाएं मिल रही थीं, जिसे प्रबंधन ने पिछले दो वर्षों से बंद कर दिया है. उन मांगो को तुरंत लागू करने को कहा गया. मौके पर काफ़ी संख्या में सेल के महिला व पुरुष सप्लाई मज़दूर मौजूद थे.