Dhanbad: जिले के निरसा थाना क्षेत्र में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चाल धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई. हादसे में कई अन्य लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. घटना के बाद से यहां हड़कंप मचा हुआ है. वहीं इलाके में अवैध उत्खनन नहीं होने का दावा करने वाली निरसा थाना की पुलिस की पोल भी खुल गई है. आनन-फानन में अवैध खनन स्थल पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की है.
इसे भी पढ़ें- गाजियाबाद में भीषण हादसा, श्मशान घाट में लिंटर गिरने से 18 की मौत
कैसे हुआ खान में हादसा ?
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की सुबह ईसीएल मुगमा एरिया की चापापुर 9 नंबर माइंस क्षेत्र में कोयला का अवैध उत्खनन हो रहा था, इसी दौरान अवैध खदान धंस गई. घटना के बाद यहां अफरा तफरी का माहौल हो गया. और अवैध खनन करने वाले इधर-उधर भागने लगे. इसी भागा दौड़ी के बीच कईयों के चप्पल, गमछा और अन्य सामान छूट गये. घटनास्थल पर सैकड़ों बोरा कोयला भी मिला है.
इसे भी पढ़ें- बोकारो : सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, रांची के दौरान हुआ हादसा
लंबे समय से अवैध खनन
बताया जाता है उपरोक्त जगह पर काफी लंबे समय से अवैध उत्खनन का कार्य चल रहा था. आस-पास के लोग इस अवैध खना के मुहाने से कोयला निकासी का काम कर रहे थे. इस काम में बड़ी संख्या में पुरुषों के साथा महिलाएं भी लगी हुई थीं. गौरतलब है कि घटनास्थल से निरसा नया थाना महज चंद कदमों की दूरी पर है. यहां से कोयला निकल कर बड़े पैमाने पर आस-पास के कोयला भट्ठों में खपाया जाता है. फिलहाल मृत व्यक्ति का शव अवैध माइंस के अंदर ही रखा हुआ है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद : बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत, साथी युवक गंभीर रूप से घायल