Chaibasa : जिला सभागार में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पोषण माह 2021 के अंतर्गत जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक सोमवार को संपन्न हुई. बैठक में डीसी ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह 2021 में जिला समाज कल्याण और स्वास्थ्य विभाग की मुख्य भूमिका रहेगी. साथ ही आयुष, शिक्षा, पंचायती राज, ग्रामीण विकास विभाग, जेएसएलपीएस, वन, कृषि, खेल, आपूर्ति , पेयजल, स्वच्छता विभाग तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से पूरे कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा. युद्ध स्तर पर कार्यक्रम क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर दैनिक रूप से प्रतिदिन समीक्षा की जायेगी. 30 सितंबर 2021 को कुपोषण दिवस के रूप में मनाया जायेगा. पूरे अभियान के दौरान कुपोषण एवं एनीमिया पर विशेष अभियान चलाया जायेगा.
बच्चों की जांच कर कुपोषित होने का पता लगाया जाएगा
राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों की ऊंचाई, लंबाई एवं वजन जांच कर कुपोषित बच्चों की पहचान की जाएगी. साथ ही साथ एनीमिया की रोकथाम हेतु सघन टी-3 कैंप आयोजित कर हिमोग्लोबिन की जांच एवं ईलाज किया जायेगा. साथ ही पूरे जिले में जिला, परियोजना, समुदाय स्तर पर पौधा रोपण, योगा, पोषण वाटिका एवं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पौष्टिक खाद्य पदार्थ की प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा. विभिन्न विभागों द्वारा पोषण अभियान के जन आंदोलन डेक्सबोर्ड पर दैनिक स्तर पर सभी गतिविधियों के आंकड़ों को फोटो सहित प्रविष्ट किया जाना अनिवार्य है. मौके पर एडीसी एजाज अनवर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीशा कुजुर, जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की, सिविल सर्जन डॉ बुका उरांव, आरसीएचओ, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि, डीपीएम जेएसएलपीएस, डीपीएम एनएचएम तथा गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रमुख रूप से भाग लिया.