Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम पुलिस को भाकपा माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्य जीवन कांडुलना और उसके दस्ते के द्वारा सोनवा थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर पैकेट पर हमला किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी, सूचना के सत्यापन में आवश्यक कार्रवाई करते हुए चाईबासा पुलिस और 60 बटालियन के द्वारा संयुक्त अभियान चलाते हुए प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के चार सदस्यों को झलियामारा गांव से गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार अभियुक्तों के पास जब तलाशी ली गई तो इनके पास से तीन तीर बम, एक देसी पिस्टल एक जिंदा गोली 4 मोबाइल एवं अन्य सामान बरामद किए गए हैं जिन्हें विधिवत रूप से जब्त कर लिया गया. तीन बमों को सीआरपीएफ की बटालियन की बीडीएस टीम के द्वारा वहीं पर नष्ट कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें- चाईबासा : नक्सलियों ने बस पर की अंधाधुंध फायरिंग, भाकपा माओवादी का एक सक्रिय सदस्य गिरफ्तार
गिरफ्तार भाकपा माओवादी ने क्या बताया ?
अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर जीवन कंडोला के द्वारा सोनवा थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर क्रिकेट पर सुरक्षाबलों को हानि पहुंचाने के उद्देश्य से रात को तीर बम से हमला करने की योजना है. उस घटना के संदर्भ में सोनवा थाना में भारतीय दंड संहिता विस्फोटक पदार्थ अधिनियम आर्म्स एक्ट कि सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में 2 नाबालिग हैं जिन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. और अन्य 2 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें- एक लाख का ईनामी नक्सली चढ़ा झारखंड पुलिस के हत्थे, मोटर मैकेनिक बनकर सूरत में कर रहा था काम