Patna: इन दिनों बीजेपी प्रदेश में अपना जनाधार बढ़ाने के लिए प्रशिक्षिण शिविर लगाने की तैयारी कर रही है. यह शिविर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में 9 जनवरी को होगी. इसे लेकर बीजेपी उत्साहित है. दूसरी ओर विपक्ष इस पर सवाल उठा रहा है. इस शिविर में नव नियुक्त जिला पदाधिकारियों, प्रदेश पदाधिकारियों और नव निर्वाचित जिलाध्यक्षों को ट्रेनिंग दिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें-बिहार : नये साल में सीएम नीतीश का बयान, कोई सियासी संकट नहीं है, राजद के सत्ता परिवर्तन के दावे का क्या?
विपक्ष का आरोप
इस शिविर को लेकर बीजेपी उत्साहित है, जबकि राजद और कांग्रेस सवाल उठा रही है. आरजेडी के पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि कोई भी पार्टी प्रशिक्षण शिविर लगा सकती है, लेकिन बीजेपी के मन में कालेपन दर्शाता है कि विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के जिले पर आरजेडी कब्जा कर चुका है. जो बची सीट है उस पर बीजेपी कब्जा करके नीतीश कुमार को बेदखल करना चाहती है.
उन्होंने कहा कि एक दिन ऐसा आएगा कि वे एक अणे मार्ग से बेदखल कर दिए जाएंगे. अभी बीजेपी नीतीश कुमार के जिले में दस्तक दिया है. जल्दी एक अणे मार्ग में भी दस्तक देगी. वहीं बीजेपी का लक्ष्य है कि पार्टी कैसे मज़बूत हो. संगठन को और कैसे धारदार बनाया जाय. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर चर्चा होगी. BJP से जो लोग जुड़े हैं उन्हें कैसे काम करना है इसकी भी ट्रेनिंग दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें-बिहार: प्रशासन की लापरवाही से किसानों को हुआ नुकसान
भ्रमित है बीजेपी
कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कोई भी राजनीतिक पार्टी कहीं भी अपना राजनीतिक कार्यक्रम कर सकती है. राजगीर को लेकर यह भ्रम एनडीए में है कि नीतीश कुमार वहां पर कार्यक्रम करते रहे तो मुख्यमंत्री बन गए. इसलिए हो सकता है कि वहां पर कार्यक्रम करने से बीजेपी का मुख्यमंत्री बन जाए. यह लड़ाई दोनों पार्टियों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर है.
विपक्ष को द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर JDU के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि राजगीर में पूर्व के दिनों में कई दलों के प्रशिक्षण शिविर लगते रहे हैं. RJD के भी प्रशिक्षण शिविर वहां लगे हैं. कोई भी पार्टी कहीं भी अपना कार्यक्रम कर सकती है. राजद और कांग्रेस केवल विरोध करने के लिए बैठी है, जिनको न कोई प्रशिक्षण शिविर करना है और न कोई ईमानदार कोशिश करनी है. बस केवल इन लोगों को जेडीयू पर भड़ास निकलना है.
बीजेपी के प्रवक्ता सजंय टाईगर ने कहा कि बीजेपी समय-समय पर प्रशिक्षण का कार्य करती रहती है. पहले भी नालन्दा में बीजेपी ने कार्यक्रम किये हैं. प्रशिक्षण के अनुकूल वहां का वातावरण है इसलिए चुना गया है. इसमें राजनीति करने की जरूरत नहीं है.
इसे भी पढ़ें-बिहार में कैबिनेट विस्तार पर मंथन, इन चेहरों को मिल सकती है जगह.. देखें सूची