Bermo: एक तरफ ठंड से लोग परेशान हैं तो दूसरी ओर अगलगी से जान आफत में है. ऐसी अगलगी की एक घटना बेरमो अनुमंडल के आईईएल थाना क्षेत्र के चित्तू गांव में हुई. बीती रात तेनुघाट से 20 किलोमीटर दूर चित्तू गांव के एक खपरैल घर में आग लगने से वृद्ध महिला और उसकी बहु बाल बाल बच गई, लोकिन घर पूरी तरह जलकर राख हो गया. इसमें कोई ग्रामीण आग बुझाने नहीं आया.
बताया गया कि इस घटना में धान, चावल, बर्तन, चांदी के जेवर, 50 हजार से ज्यादा नकदी, नए पुराने कपड़े और तीन बकरी सहित सारा समान जलकर राख हो गया. इस संबंध में थाना प्रभारी यमुना चौधरी ने बताया कि घटना की जानकारी है. पीड़ित परिवार लिखित शिकायत नही कर रही है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-बोकारो : गिरता पारा और शीतलहर ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत, गरीबों की मदद के लिए आगे आये समाजिक संगठन
बदले की कार्रवाई
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह आग की घटना बदले की कार्रवाई है. पीड़ित परिवार के एक बेटे के साथ 2 जनवरी को ग्रामीणों ने बूरी तरह मारपीट की थी. वह गोमिया स्थित एक निजी अस्पताल में इलाजरत है. बताया गया कि एक जनवरी को पिकनिक से लौटने के क्रम में साउंड सिस्टम लदे वाहन से एक दुर्घटना हुई थी. इसमें दो युवकों की मौत हो गई थी. इस दुर्घटना के लिए पीड़ित के बेटे को दोषी मानते हुए उसकी जमकर पिटाई की गई थी. इतनी पिटाई करने के बाद भी उसके घर पर सो रहे वृद्ध माता और भाभी को जलाने का प्रयास किया गया. पीड़ित परिवार को अभी और बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी गयी है. लिहाजा डर से थाना को लिखित शिकायत करने से परहेज किया गया है.
इसे भी पढ़ें-धनबाद : हार्डवेयर दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक
पहले हुई थी दो युवकों की मौत
इस संबंध में अस्पताल में इलाजरत युवक विशाल गंझू ने कहा कि एक जनवरी को हमलोग गाड़ी में बाजा लगाकर पिकनिक मनाने कोनार नदी गए थे. लौटने के क्रम में कुछ लोग गाड़ी में सवार होकर और कुछ पैदल ही नाचते हुए आ रहे थे. इसी दौरान दोराहा रास्ते में ड्राइवर गाड़ी रोककर नीचे उतर गया. इस दौरान गाड़ी ढुलकने के कारण इसके चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. गाड़ी में सवार सभी लोग भाग गए. वह और खलासी आगे सीट पर बैठे होने के कारण घटना को पूरी तरह नहीं देख सके और लोगों ने उसे दोषी मानकर मारपीट की।
इसे भी पढ़ें-गिरिडीहः सड़क हादसे में युवक की मौत, ट्रक से टक्कर के बाद बाइक में लगी आग