Ormanjhi : आर्ट ऑफ लिविंग एवं रांची उपायुक्त छवि रंजन के दिशा निर्देश पर ओरमांझी प्रखंड मुख्यालय में बाल विकास परियोजना सभागार के तहत दो दिवसीय कार्यक्रम प्रोजेक्ट पवित्रा का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम के पहले दिन लगभग 70 प्रतिभागी किशोरियों को योगा एवं मासिक धर्म के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी है.
इसे भी पढ़ें –सीएम के काफिले पर हमला मामले में पूरी रात हुई छापेमारी, 6 लोगों को हिरासत में लिया गया
किशोरियों को होती है कई तरह की समस्या
आर्ट ऑफ लिविंग के मास्टर ट्रेनर अनुकृति कुमारी ने बताया कि सही जानकारी के अभाव में मासिक धर्म के समय किशोरियों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ता है. इस तरह के प्रशिक्षण से किशोरियों को काफी लाभ मिलेगा. सही जानकारी नहीं होने के कारण किशोरावस्था में किशोरियों को अपने परिवार वालों को बताने से भी झिझक होती हैं. और इसे अन्य बीमारियों में ग्रस्त हो जाते हैं.
इसे भी पढ़ें –सेल्फी लेने के दौरान हुंडरू फॉल में गिरा युवक, पर्यटन कर्मियों ने बचायी जान
युवतियों को जागरूक करने का हो रहा प्रयास
वही आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों ने बताया कि सरकार के आदेश अनुसार ओरमांझी प्रखंड के सभी पंचायतों में बारी-बारी से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे और किशोरियों को जागरूक करने की कोशिश किया जाएगा. ताकि उन्हें किशोरावस्था में कोई परेशानी न झेलना पड़े.
इसे भी पढ़ें –भारत बायोटेक का दावा स्वदेशी वैक्सीन 200 फीसदी सुरक्षित, विपक्ष ने उठाया था सवाल
आर्ट ऑफ लिविंग ने कोरोना काल में भी की मदद
वहीं आर्ट ऑफ लिविंग के नीरज नायक ने बताया कि कोरोना काल में आर्ट ऑफ लिविंग गांव-गांव जाकर लोगों की मदद करने और उन्हें जागरूक करने की कोशिश किया है. जरूरतमंदों को पौष्टिक जूस दिया जा रहा था. जिसको पीकर लोग स्वस्थ महसूस कर रहे थे. जिनके चलते लोगों के अंदर आर्ट ऑफ लिविंग को लेकर विश्वास बढ़ा है. इस जागरूकता कार्यक्रम से किशोरियों को बहुत लाभ मिलेगा.
इसे भी पढ़ें –कोडरमा : हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
कई गणमान्य लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाल विकास परियोजना पदाधिकारी विनीता कुमारी, प्रोजेक्ट पवित्रा की मास्टर ट्रेनर अनुकृति कुमारी ,संगीता झा, विनीता देवी, मुन्नी देवी, बबीता देवी, ओरमांझी पंचायत के आंगनबाड़ी सेविकागन मुख्य रूप से उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें –ओरमांझी : युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर सीएम का पुतला दहन