Ranchi : किशोरगंज चौक में सोमवार की शाम सीएम के काफिले को रोकने की कोशिश की गई थी. इसको लेकर डीजीपी काफी सख़्त नजर आ रहे है. डीजीपी ने कहा सीएम काफिले को रोकने की कोशिश पूरी तरह साजिश थी. इस मामले में पुलिस साजिश रचने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी और लोगों को उकसाने वाले वरिष्ठ नेताओं से पुलिस पूछताछ करेगी और उनकी भूमिका जानने का प्रयास करेगी. डीजीपी ने कहा कई नेता के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को उकसाने का काम किया गया है. ऐसे नेता से पुलिस पूछताछ करेगी. डीजीपी ने सख्त लहजे में कहा घटना के पीछे जो भी लोग है उसी बख्शा नहीं जाएगा.
इसे भी पढ़ें –संसद के नये भवन के निर्माण का रास्ता साफ, मोदी सरकार के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर
उपद्रव करने वाले और उन्हें उकसाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे
डीजीपी एमवी राव ने कहा कि जिन लोगों ने कानून अपने हाथ में लिया है यह बर्दाश्त करने के लायक नहीं है. डीजीपी ने यहां तक कहा कि अगर आगे इस तरह की कोई भी कार्रवाई हुई तो मौके पर ही उपद्रवियों के हाथ पैर तोड़ दिए जाएंगे. डीजीपी एमपी राव ने मीडिया को दिए बयान में कहा है कि इस हमले में उनका एक इंस्पेक्टर बहुत ही बुरी तरह से घायल हुआ है. डीजीपी ने बताया कि यह मुख्यमंत्री के खिलाफ एक बड़ी साजिश थी और इसमें जो लोग भी शामिल थे. उनके ऊपर ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि वह जीवन में कभी भी ऐसी गलती नहीं करेंगे. डीजीपी एमवी राव में यह कहा कि अभी तक युवती के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसके बारे में कुछ भी कहा जा सकता है, लेकिन जिस तरह से हत्याकांड को अंजाम दिया गया है वह बेहद ही जघन्य और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए लगातार टीमें काम कर रही हैं.
सोमवार शाम किया गया हमला
बता दें कि रविवार को ओरमांझी में युवती के साथ दुष्कर्म के बाद सिरकटी लाश बरामद होने की घटना से आक्रोशित लोगों ने सोमवार शाम 5.35बजे मुख्यमंत्री का काफिला रोकने की कोशिश की. काफिले के आगे चलनेवाली पायलट गाड़ी को रोक कर क्षतिग्रस्त कर दिया और रास्ता क्लीयर कराने की कोशिश कर रहे ट्रैफिक सिपाहियों और पुलिसकर्मियों के साथ उनकी झड़प हुई. इस झड़प में कई पुलिसकर्मियों को प्रदर्शनकारियों ने पिटाई कर दी. इस भगदड़ में कुछ निजी वाहनों को भी क्षति पहुंची है. हंगामे के कारण मुख्यमंत्री को रूट बदलकर मुख्पयमंत्री आवास जाना पड़ा. इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
इसे भी पढ़ें –धनबाद : एडीएम लॉ एंड ऑर्डर चन्दन कुमार ने गोदाम का किया निरीक्षण, स्टॉक से गायब है 632 बोरी
सिर कटी युवती का शव हुआ था बरामद
दरअसल रांची के ओरमांझी में पुलिस ने रविवार को जीराबार गांव के पास स्थित जंगल से युवती की सिरकटी लाश बरामद की थी. युवती का सिर खोजने के लिए दिनभर पुलिस छानबीन करती रही, लेकिन कुछ पता नहीं चला. युवती के शरीर पर कपड़े नहीं थे. ओरमांझी पुलिस का कहना है कि आसपास के लोगों को मौके पर बुलाकर शव दिखाया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया है. रांची पुलिस ने युवती की पहचान और अपराधियो की जानकारी देने वाले को 25 हजार रूपया ईनाम देने की घोषणा की है.
इसे भी पढ़ें –रामगढ़ : शव लेकर थाने पहुंचे स्थानीय लोग, आरोपी की गिरफ्तारी का कर रहे मांग