Patna: राजनीति में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए नेता यात्रा करते हैं. राजद नेता तेजस्वी यादव इन दिनों इसी राह पर हैं. जब से उन्होंने धन्यवाद यात्रा की बात की है तब से सत्तापक्ष सवाल उठा रहा है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को धन्यवाद यात्रा नहीं, बल्कि माफीनामा यात्रा निकालना चाहिए. उनके पिता होटवार जेल में सजायाफ्ता हैं. पिता को लेकर उन्हें माफी मांगनी चाहिए और माफीनामा यात्रा निकालना चाहिए.
इसे भी पढ़ें-बिहार: बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर को लेकर सियासी हलकों में उठा सवाल, विपक्ष हमलावर
एनडीए पर नहीं होगा असर
जेडीयू के प्रवक्ता सुहेली मेहता का कहना है कि ये धन्यवाद यात्रा क्या निकालेंगे. इनको माफी यात्रा निकालनी चाहिए. बिहार की जनता इनके शासनकाल को देख चुकी है. इसलिए जनता ने एनडीए को फिर चुना और बिहार में एनडीए की सरकार बनी. जनता इनको माफ करने वाली नहीं है. आरजेडी के शासनकाल को जनता भूली नहीं है. इसलिए यात्रा निकालने से एनडीए पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता राजेश राठौड़ का कहना है कि बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव को फर्स्ट डिवीजन से पास कराया है. स्वभाविक तौर पर वे धन्यवाद यात्रा निकालेंगे. संयोग है कि थर्ड डिवीजन का व्यक्ति फर्स्ट डिवीजन के कुर्सी पर बैठा है. थर्ड डिवीजन व्यक्ति जो मुख्यमंत्री बने हैं उन्हें माफीनामा यात्रा निकालना चाहिए.
इसे भी पढ़ें-बिहार में कैबिनेट विस्तार पर मंथन, इन चेहरों को मिल सकती है जगह.. देखें सूची
बढ़ रहा क्राइम ग्राफ
आरजेडी के एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि जनता ने नीतीश कुमार के पक्ष में जनादेश नहीं दिया था. उन्हें इस पद पर नहीं आना चाहिए था. बिहार में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. राजनीतिक शून्यता की स्थिति आ गई है. अब लोग यह पूछ रहे हैं कि सरकार गिरेगी या रहेगी या फिर चुनाव होंगे. इस तरह की स्थिति में नीतीश कुमार ने बिहार को ढकेल दिया है. इसलिए धन्यवाद यात्रा और भी प्रासंगिक हो जाता है.
इसे भी पढ़ें-बिहार : नये साल में सीएम नीतीश का बयान, कोई सियासी संकट नहीं है, राजद के सत्ता परिवर्तन के दावे का क्या?