Sonia jashmin
Ranchi: राजधानी रांची में नौ महीनों के बाद 4 जनवरी से कई स्कूल-कॉलेज खुल गए हैं. कुछ स्कूल 6 जनवरी से खुलेंगे. पहले दिन अधिकांश स्कूल में उपस्थिति काफी कम रही. कुछ स्कूल में 50 प्रतिशत तो कुछ में 25 प्रतिशत स्टूडेंट्स उपस्थित रहे. स्कूलों और कॉलेजों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया गया. वहीं स्कूल में प्रवेश करते वक्त मास्क, सैनिटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया. पैरेंट्स के अनुमति प्रमाण पत्र के साथ क्लास में प्रवेश दिया गया.
इसे भी पढ़ें- CM काफिले पर हमला मामले में रांची DC और SSP को शोकॉज, जांच के लिए कमेटी गठित
हालांकि कॉलेजों में छात्राओं की संख्या 50 फीसदी रही कुछ स्कूलों में क्लास के बजाय स्टूडेंट्स को हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग में बैठाया गया. जारी दिशा निर्देश के अनुसार स्कूल आने का फैसला छात्र-छात्राओं के अभिभावक के हित में था. लोग कोरोना को लेकर अभी भी डरे हुए हैं. संक्रमण के डर से अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं. जिससे स्कूल में स्टूडेंट्स की उपस्थिति बेहद कम है. इसका प्रभाव स्कूल के अटेंडेंस् पर पड़ रहा है. हालांकि, प्राइवेट स्कूलों के मुकाबले सरकारी स्कूलों में स्टूडेट्स की उपस्थिति 20 प्रतिशत से भी कम रही.
क्या कहा विद्यालयों के के प्रधानाध्यापक ने
- उर्सलाइन स्कूल की वाइस प्रिंसिपल सिस्टर मंजू ने कहा कि राज्य सरकार ने बोर्ड एग्जाम को ध्यान में रखते हुए 10वीं और 12वीं के स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया. छात्रों की उपस्थिति 50 फीसदी होने से परीक्षा परिणाम पर सीधा असर पड़ेगा. हमने स्कूल में सभी सूरक्षा प्रोटोकॉल्स् को अपनाया हैं. लेकिन फिर भी छात्रों को स्कूल भेजने का अंतिम फैसला उनके पैरेंट्स का होगा. साथ ही उपस्थिति बढ़ाने का भी प्रयास किया जा रहा है, धीरे-धीरे उपस्थिति बढ़ सकती हैं.
- बहू बाजार स्थित सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि क्लास में गिने-चुने बच्चे ही पहुंच रहे हैं. कुछ अभिभावक कोरोना के डर से बच्चों को स्कूल भेजने में पहरेज कर रहे हैं. तो वहीं कुछ स्टूडेंट्स स्कूल आना नहीं चाहते. इसका असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है.
इसे भी देखें-