Jamshedpur: लोहा कारोबारी बिक्की भालोटिया के घर पर जीएसटी विभाग छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार लोहा कारोबारी बिक्की भालोटिया के खिलाफ फर्जी जीएसटी बिल बनाकर आईटीसी भुगतान का मामला जीएसटी विभाग के पास आया था. जिसके बाद जीएसटी विभाग ने बुधवार को बिक्की भालोटिया के घर पहुंचकर छापेमारी कर रही है. जीएसटी के अधिकारियों की करीब एक दर्जन से अधिक लोगों की टीम एक साथ बिक्की घर पर सुबह छापेमारी कर रही है. इस दौरान किसी को अंदर से बाहर और बाहर से अंदर आने जाने पर रोक लगा दी गयी. पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है. सभी की इंट्री को रोक दी गयी है.
काफी देर से चल रही है छापेमारी
जानकारी के अनुसार जीएसटी विभाग की टीम जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित नया बाजार इलाके में सुबह 11:00 बजे से विक्की भालोटिया के घर पर छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि देर शाम तक छापेमारी चलेगी. इससे पहले भी भालोटिया का नाम फर्जी आईटीसी के मामले में आ चुका है.
इसे भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने एक आदेश में राज्य के कैबिनेट मंत्री पर की गंभीर टिप्पणी, सुखी दांपत्य जीवन में अवैध हस्तक्षेप का आरोप मान्य
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर पुलिस ने किया था गिरफ्तार
बीते 15 दिसंबर को बिक्की भालोटिया को इसी मामले में पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर थाने की पुलिस गिरफ्तार करके ले गई थी. हालांकि तीन दिन बाद ही विक्की भालोटिया को जमानत मिल गई और वह रिहा होकर जमशेदपुर भी गया. बंगाल पुलिस ने विक्की की गिरफ्तारी डेढ़ करोड़ रुपए के फर्जी बिल के मामले में की थी. इसमें बोकारो के अंकित मित्तल ने दुर्गापुर थाना में केस दर्ज कराया था.
इसे भी देखें-