LagatarDesk : RBI भुगतान प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने की तैयारी में है. RBI इसके लिए 6 नयी तरह की पेमेंट वॉलेट ले कर आ रहा है. RBI ने 6 फिनटेक कंपनियों का चयन भी कर लिया है. RBI इन कंपनियों को टेस्टिंग का मौका दे रही है. बताया जा रहा है कि इस नये फीचर्स की मदद से ग्राहकों को तुरंत लोन उपलब्ध हो जायेगा. इसके साथ ही बिना आवाज और इंटरनेट के जरिये ग्राहक अब 2 मिनट में लोन ले सकेंगे.
इसे भी पढ़े:रांची DIG समेत 6 DIG के पद खाली, दो चल रहे अतिरिक्त प्रभार में
2 कंपनियों ने शुरू कर दी है टेस्टिंग
2 फिनटेक कंपनी ने नवंबर 2020 से ही टेस्टिंग शुरू कर दी है. जयपुर स्थित नैचुरल सपोर्ट कंसल्टेंसी सर्विसेज ने ई-रुपया नामक उत्पाद का परीक्षण शुरू कर दिया है. यह नियर-फील्ड कम्यूनिकेशन (NFC) आधारित प्रीपेड कार्ड और प्वाइंट ऑफ सेल (POS) का प्रयोग करता है. कंपनी ने इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक के साथ एग्रीमेंट कर लिया है.
इसे भी पढ़े:धनबाद : मानवता हुई शर्मसार, कार्टून में मिला नवजात का शव
जयपुर की कंपनी का सौदा PNB
कंपनी का फोकस छोटे दुकानदार और ग्रामीण क्षेत्रों में ऑफलाइन डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना है. NFC के जरिये कंपनी बिना इंटरनेट के भुगतान की सुविधा मुहैया करायेगी. यह प्रीपेड कार्ड प्रति दिन 2000 रुपये से रीचार्ज किया जा सकेगा. वहीं महीने में इसमें 20 हजार रुपये डाले जा सकते हैं. इस प्रीपेड कार्ड को पंजाब नेशनल बैंक के शाखा, एटीएम या ग्राहक अधिकारी के जरिये रीचार्ज कराया जा सकता है.
इसे भी पढ़े:CM के काफिले पर हमले के मुख्य आरोपी भैरव सिंह ने किया सरेंडर, भेजा गया न्यायिक हिरासत में
ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में काम करेगा वॉलेट
दिल्ली स्थित न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स लिमिटेड ने अपने उत्पाद “पेसे” का परीक्षण शुरू कर दिया है. यह भी NFC टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा. यह एक डिजिटल मोबाइल वॉलेट की तरह होगा जो ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में काम करेगा.
इसे भी पढ़े:अमेरिकी संसद में ट्रंप समर्थकों का उपद्रव, हिंसा में चार की मौत, वाशिंगटन में इमरजेंसी लागू
चार कंपनियों ने दिसंबर में शुरू किया टेस्टिंग
चार कंपनियों ने दिसंबर महीने में भी टेस्टिंग शुरू की है. उनमें मुंबई स्थित टैप स्मार्ट डाटा इंफोर्मेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड भी एक है. यह कंपनी सिटीकैश नाम से प्रीपेड कार्ड ला रही है. ये कंपनी भी NFC तकनीक का भी उपयोग करता है. ग्राहक इसका उपयोग बस टिकट के भुगतान से लेकर कुछ व्यापारियों के भुगतान के रूप में कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े:अमेरिकी संसद में ट्रंप समर्थकों का उपद्रव, हिंसा में चार की मौत, वाशिंगटन में इमरजेंसी लागू
आवाज के उपयोग से लेनदेन संपन्न होगा
बेंगलुरु की कंपनी नफा इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड आवाज के माध्यम से सुरक्षित लेनदेन वाला वॉलेट लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी “टोनटैग” नाम से उत्पाद ला रही है जो ऑनलाइन और ऑफलाइन भुगतान में साउंड को एन्क्रिप्ट वेभ का प्रयोग करेगी. टोनटैग यूपीआई के माध्यम से व्यापारियों को ऑफलाइन भुगतान का परीक्षण कर रहा है. भुगतान करने के लिए ग्राहकों को टोनटैग डिवाइस पर अपने फोन को टैप करना होगा. यह NFC भुगतानों की तरह ही काम करता है.
इसे भी पढ़े:भारत तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम, 21 यूनिकॉर्न कंपनी का वैल्यू 73.2 अरब डॉलर
आवाज आधारित UPI भुगतान सेवा
बेंगलुरु की कंपनी उबोना टेक्नोलॉजीज वॉयस-आधारित UPI सेवा का परीक्षण कर रही है. जिसका उपयोग व्यक्ति-से-व्यक्ति ऑफलाइन भुगतान के लिए किया जा सकता है.
इसे भी पढ़े:गिरिडीह : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत
नोएडा की कंपनी भी शामिल
आरबीआई ने जिन छह कंपनियों का चयन किया है उसमें एक नोएडा की कंपनी ईरूट टेक्नोलॉजी है. कंपनी एक यूपीआई आधारित ऑफलाइन मोबाइल का परीक्षण कर रही है. जिसमें एक स्मार्टकार्ड का उपयोग किया गया है जिसमें एक एम्बेड सिम है.
इसे भी पढ़े:उर्वशी रौतेला ने पहना 32 लाख के गाउन, दिखीं गॉर्जियस
लाभ और जोखिम पता लगाने के लिए जांच
इस टेस्टिंग के माध्यम से नियामक नये वित्तीय उत्पादों के लाभ और जोखिम का पता लगा रहे है. यह नियामक को नये मानदंडों को जल्दी से लागू करने में मदद करेगा. पूरी प्रक्रिया को देखने के बाद नियामक यह तय करेगा कि किस कंपनी को भुगतान सेवा शुरू करने की अनुमति दी जाये. साथ ही किस कंपनी को अनुमति नहीं मिलेगी.
इसे भी पढ़े:लापता हैं गढ़वा के DMO योगेंद्र बड़ाईक, DC ने सचिव से कहा – दूसरे की करायें पोस्टिंग