Washington : वाशिंगटन डीसी स्थित अमेरिकी संसद परिसर में हुई हिंसा पर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने दुख और चिंता व्यक्त की है. कहा गया है कि ट्रम्प समर्थक प्रदर्शनकारियों द्वारा हिंसा की गयी है. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुतेरस ने दुख व्यक्त किया कि राष्ट्रपति चुनाव परिणामों को प्रभावित करने के लिए अमेरिकी संसद की प्रक्रिया को बाधा पहुंचाई गयी है. वहां अराजकता का माहौल पैदा किया गया है. यूएन महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बुधवार को संवाददाताओं को एक नोट में कहा, वाशिंगटन, डीसी के यूएस कैपिटल में हुई घटनाओं से यूएन महासचिव दुखी हैं.
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुतेरस ने कहा, ऐसी परिस्थितियों में, यह महत्वपूर्ण है कि राजनीतिक नेता अपने अनुयायियों को हिंसा करने से रोकें, साथ ही साथ लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करें एवं संवैधानिक प्रक्रियाओं और कानून के शासन का सम्मान करें.
इसे भी पढ़े : अमेरिकी संसद में ट्रंप समर्थकों का उपद्रव, हिंसा में चार की मौत, वाशिंगटन में इमरजेंसी लागू
#WashingtonDC में कैपिटल के घटनाक्रम से दुखी और चिंतित हूं
193 सदस्य देशों वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75 वें सत्र के अध्यक्ष वोलकान बोज़किर ने ट्वीट किया, मैं #WashingtonDC में कैपिटल में आज के घटनाक्रम से दुखी और चिंतित हूं. अमेरिका दुनिया के प्रमुख लोकतंत्रों में से एक है. मेरा मानना है कि इस महत्वपूर्ण समय में हमारे मेजबान देश में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के लिए शांति और सम्मान कायम होगा.
इसे भी पढ़े :CM के काफिले पर हमले के मुख्य आरोपी भैरव सिंह ने किया सरेंडर, भेजा गया न्यायिक हिरासत में
जो बाइडेन की जीत पर मुहर लगाने के लिए अमेरिकी संसद के सदस्य जुटे थे
बता दें कि हालिया अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में जीते रिपब्लिकन जो बाइडेन की जीत पर मुहर लगाने के लिए बुधवार को अमेरिकी संसद के दोनों सदनों के सदस्य जुटे थे. इसी दौरान निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सैकड़ों समर्थक संसद परिसर में घुस गये. इस दौरान गोली भी चली, जिसमें एक महिला की मौत हो गयी.
बता दें कि संसद भवन के बाहर ट्रंप समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसके बाद परिसर को लॉक्ड डाउन (प्रवेश एवं निकास बंद) कर दिया गया. प्रदर्शनकारी कैपिटल बिल्डिंग के भीतर घुस गये और स्पीकर के चैंबर में जा बैठे. इससे संसद का कार्यवाही बाधित हुई.