Patna : बिहार की राजधानी पटना से एक चौंकानेवाली खबर आयी है. बताया गया कि यहां केनरा बैंक में अंतिम संस्कार के लिए एक लाश पहुंच गयी. लाश को देखते ही बैंक में हड़कंप मच गया. अब सच्चाई जान लीजिए.
घटना राजधानी पटना स्थित शाहजहांपुर थाना इलाके के सिगरियावां की है. यहां केनरा बैंक में उस समय अजीब माहौल बन गया, जब अर्थी पर लेटे शख्स के अकाउंट से राशि निकालने के लिए बैंक अधिकारियों पर दबाव बनाया जाने लगा.
इसे भी पढ़े : CM के काफिले पर हमले के मुख्य आरोपी भैरव सिंह ने किया सरेंडर, भेजा गया न्यायिक हिरासत में
महेश यादव की 5 जनवरी को मौत हो गयी थी
खबरों के अनुसार सिगरियावां गांव के निवासी 55 वर्षीय महेश यादव की 5 जनवरी को मौत हो गयी.
लेकिन दुर्भाग्य कि महेश के अंतिम संस्कार के लिए किसी के पास पैसे नहीं थे. उसके बाद गांववालों ने बैंक पहुंच कर महेश के खाता में जमा पैसा देने की मांग की. लेकिन बैंक के अधिकारियों ने ऐसा करने से मना कर दिया.
केनरा बैंक के अधिकारियों ने नियमों का हवाला देकर पैसे की निकासी से मना किया. उसके बाद गांववाले महेश यादव की अर्थी लेकर बैंक पहुंच गये. बैंक में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार लगभग तीन घंटे तक महेश का शव बैंक में ही पड़ा रहा. कोई रास्ता बचता नहीं देख मैनेजर ने अपनी ओर से 10 हजार रुपये दिये. लोगों को समझा-बुझाकर अंतिम संस्कार के लिए भेजा.
इसे भी पढ़े : एक ही खाता-प्लॉट, क्रेता-विक्रेता भी एक, मगर 10 डिसमिल की कॉमर्शियल और 90 की आवासीय दर पर की रजिस्ट्री
नॉमिनी न होने के कारण बैंक ने इनकार किया
महेश यादव अविवाहित था. उसने बैंक में खाता तो खुलवाया, मगर किसी का नाम नॉमिनी में नहीं दिया. खबर है कि उसके खाते में एक लाख रुपये से अधिक की राशि जमा है. बैंक अधिकारियों के अनुसार दो बार सूचना देने के बावजूद महेश ने अपना KYC भी अपडेट नहीं कराया, जिसके कारण मैनेजर ने राशि निकासी से इनकार कर दिया.