NewDelhi : मोदी सरकार द्वारा लाये गये तीन नये कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने आज गुरुवार को राजधानी दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा ट्रैक्टर रैली निकाली. केएमपी एक्सप्रेस-वे पर ट्रैक्टर मार्च में शामिल होने दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर डटे किसान अपने ट्रैक्टर को लेकर पहुंचे.
इसे 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर परेड से पहले की रिहर्सल करार दिया गया है. जान लें कि सिंघु बॉर्डर पर किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए बॉर्डर पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है. खराब मौसम के मद्देनजर किसानों ने बुधवार को होने वाला ट्रैक्टर मार्च टाल दिया था.
इसे भी पढ़ें : CM के काफिले पर हमले के मुख्य आरोपी भैरव सिंह ने किया सरेंडर, भेजा गया न्यायिक हिरासत में
ट्रैक्टर रैली 26 जनवरी की तैयारी है
सिंघु बॉर्डर पर एक प्रदर्शनकारी ने बताया,आज हम लोग ट्रैक्टर रैली करने वाले हैं हमारा रूट यहां से टिकरी बॉर्डर उसके बाद वहां से गाज़ीपुर बॉर्डर रहेगा. हम अपना हक लेकर ही जायेंगे. गाज़ीपुर बॉर्डर में मौजूद भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि ट्रैक्टर रैली 26 जनवरी की तैयारी है.
इसे भी पढ़ें : जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ, संसद में हंगामे के बाद अमेरिकी कांग्रेस ने मुहर लगायी
ट्रैक्टर मार्च सात जनवरी के लिए टाल दिया गया था
हमारा रूट यहां से डासना है उसके बाद अलीगढ़ रोड पर हम रुकेंगे वहां लंगर होगा फिर वहां से हम वापस आएंगे और नोएडा वाले ट्रैक्टर पलवल तक जाएंगे।हम सरकार को समझाने के लिए ये कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने मंगलवार को कहा था कि छह जनवरी को प्रस्तावित ट्रैक्टर मार्च को खराब मौसम के पूर्वानुमान के कारण सात जनवरी के लिए टाल दिया था.
उन्होंने कहा कि वे आने वाले दिनों में अपने आंदोलन को तेज करेंगे. किसान कृषि कानूनों को वापस लेने एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी की अपनी मांग को लेकर दिल्ली से लगी सीमाओं पर 28 नवंबर से डटे हुए हैं.