Hazaribagh: हजारीबाग की नगर आयुक्त माधवी मिश्रा के सरकारी आवास पर बुधवार की रात करीब 7.45 बजे पत्थरबाजी हुई. पथराव से घर की खिड़की का शीशा टूट गया. इस पथराव से नगर आयुक्त को कोई चोट नहीं लगी. वे सुरक्षित हैं. इसकी लिखित शिकायत नगर आयुक्त ने डीसी-एसपी को लिखकर दी है.
नगर आयुक्त ने कहा मैंने घटना की लिखित जानकारी एसपी को दी है. साथ ही डीसी को भी प्रतिलिपि देकर घटनाक्रम की पूरी जानकारी दी है. सुरक्षा का भरोसा मिला है. एसपी ने पेट्रोलिंग तेज करने की बात कही है.
एसपी कार्तिक एस के निर्देश पर लोहसिंगना पुलिस ने नगर आयुक्त के आवास और आसपास का जायजा लिया. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. झील स्थित त्रिमूर्ति चौक के पास भी गश्त तेज कर दी गई है. अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस सक्रिय है.
इसे भी पढ़ें-जामताड़ा : साइबर क्राइम के चार अपराधी गिरफ्तार, एक मौके से हुआ फरार
पकड़े जाएंगे पत्थरबाज
इस संबंध में एसपी कार्तिक एस ने पूछे जाने पर कहा कि नगर आयुक्त का आवेदन मिला है. उस पर कार्रवाई की जा रही है. जल्द पत्थरबाजों को गिरफ्तार किया जाएगा. यह भी कहा कि नगर आयुक्त के घर पर पहले से गार्ड को तैनात किया गया है. वहां रात में भी पेट्रोलिंग तेज कर दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें-देवघरः साइबर क्राइम पर नकेल,14.31 लाख नकद के साथ 10 अपराधी गिरफ्तार