Dhanbad: कोरोना को लेकर सरकार सतर्क है. राज्य में वैक्सीनेशन को लेकर तैयीरी शुरु हो चुकी है. इसी के तहत धनबाद के सदर अस्पताल शुक्रवार को कोरोना वैक्सीनेशन प्रक्रिया का पूर्वाभ्यास शुरु किया गया. इसे जिले के सदर अस्पताल समेत आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में किया गया. इसमें 25 स्वास्थ्यकर्मियों ने भाग लिया.
मालूम हो कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भारत मे तैयार की गई वैक्सीन को लोगों तक पहुंचाने की प्रक्रिया के लिए ड्राई रन का आयोजन किया जाना है. इसके तहत धनबाद सदर अस्पताल के अलावा, तोपचांची, टुंडी, बाघमारा, गोविंदपुर, बलियापुर और निरसा समेत अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
धनबाद सिविल सर्जन गोपाल दास ने कहा की ड्राइ रन में वैक्सीनेशन की पूरी प्रक्रिया को किया गया. इसमें वैक्सीन नहीं लगायी जाएगी. लोगों के आने से लेकर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया और इसके बाद वैक्सीनेशन के बाद मरीज की निगरानी की प्रक्रिया होगी. इसके बाद उन्हें वापस घर भेजा जाएगा. वैक्सीनेशन के बाद साइड इफेक्ट होता है तो उसे कहां ले जाना है. इलाज के लिए क्या प्रक्रिया की जाएगी. यह किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-बोकारो डीसी के निजी अटेंडेट ने किया सदर अस्पताल में हंगामा, वीडियो वायरल
इस वीडियो को भी देखें
बोकारो में भी वैक्सीनेशन प्रक्रिया का पूर्वाभ्यास प्रारंभ
बोकारो के सदर अस्पताल स्थित एएनएम सेंटर में कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर पूर्वाभ्यास किया गया. इसमें लोगों को वैक्सीन लगाने और रजिस्ट्रेशन करना बताया गया. वैक्सीन के दौरान परेशानी होने डॉक्टर द्वारा देखरेख करना बताया गया.
सिविल सर्जन डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया कि बोकारो जिले में वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी कर ली गई है. वैक्सीनेशन के तैयारी के मद्देनजर एक मेल किया गया जिसमें सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त है. बोकारो जिले का स्वास्थ्य विभाग कोरोनावायरस वैक्सिनेशन को लेकर पूरी तरह से तैयार है. इस दौरान वैक्सीनेशन के मुख्य डॉक्टर ने भी कहा कि जिस तरीके की तैयारी की गई है वह सराहनीय है. हमारी टीम इससे निबटने के लिए तैयार है.
इसे भी पढ़ें-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवघर कुव्यवस्था का हुआ शिकार, भगवान भरोसे संचालित हो रहा अस्पताल