NewDelhi : नये कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार के साथ होने वाली आठवें दौर की वार्ता के लिए किसान नेता विज्ञान भवन पहुंच गये हैं. थोड़ी ही देर में वार्ता शुरू होनेवाली है. बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि किसान आंदोलन को आज 44वां दिन है, सरकार और किसानों के बीच गतिरोध जारी है.
दोनों पक्षों के बीच कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है, लेकिन अबतक नतीजा सिफर है. आज की बैठक को लेकर अटकलें लग रही हैं कि सरकार कृषि बिल को होल्ड पर रख सकती है. साथ ही सूत्रों का कहना है कि सरकार राज्यों पर कृषि कानून लागू करने का फैसला छोड़ सकती है
दिल्ली: केंद्र सरकार के साथ होने वाली 8वें दौर की वार्ता के लिए किसान नेता विज्ञान भवन पहुंचे। #FarmLaws pic.twitter.com/q5DbGzT93q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2021
इसे भी पढ़ें : भैरव सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू, हमले के पीछे का खुल सकता है राज़
आज हमारी मांगों का समाधान जरूर होगा
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि आज किसान और सरकार के बीच वार्ता सकारात्मक माहौल में आयोजित होगी. और इसका समाधान निकलेगा. कहा कि चर्चा के दौरान प्रत्येक पक्ष को एक समाधान तक पहुंचने के लिए कदम उठाने होंगे
वार्ता से पहले से पहले भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हम इस आशा के साथ बैठक में शामिल होने जा रहे हैं कि आज हमारी मांगों का समाधान जरूर होगा. उधर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि पहले कि वार्ता में किसान यूनियन के नेताओं का विषय था कि हम इसमें सुधार चाहते हैं. सरकार सुधार के लिए तैयार है
इसे भी पढ़ें : किसानों के जमावड़े में कोरोना का खतरा, SC का सरकार से सवाल, तबलीगी मरकज वाली हालत न हो जाये
जब तक मांग पूरी नहीं होगी जारी रहेगा आंदोलन
खबरों के अनुसार कृषि कानूनों के खिलाफ गाज़ीपुर बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि आज की बैठक में हमें उम्मीद है कि आज शायद फैसला आ जाये. लेकिन अगर फैसला नहीं आया तो जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी तब तक हमारा आंदोलन बढ़ता रहेगा,
इसे भी पढ़ें : नये कृषि कानूनों के विरोध में किसानों की संयुक्त किसान मोर्चा ट्रैक्टर रैली
किसा ने ट्रैक्टर मार्च निकाला
आज होने वाली बातचीत से पहले कल गुरुवार को भारी संख्या में किसानों ने दिल्ली की सीमासे लगे सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर और हरियाणा के रेवासन से ट्रैक्टर मार्च निकाला. किसान संगठनों ने कहा कि 26 जनवरी को हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से राष्ट्रीय राजधानी में आने वाले ट्रैक्टरों की परेड से पहले एक ट्रेलर है,