Ranchi : हेमंत सरकार के एक साल पूरे होने पर जहां सरकार ने भव्य कार्यक्रम कर अपनी उपलब्धियों का बखान किया, वहीं बीजेपी भी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसके लिए बीजेपी ने अपने पूर्व मंत्रियों को विभागों की नाकामियों को गिनाने का जिम्मा दिया है. इस क्रम में रघुवर सरकार में नगर विकास और परिवहन विभाग के मंत्री सीपी सिंह, खेल-कूद, पर्यटन और युवा कार्य मंत्री अमर बाउरी, कृषि और पशुपालन मंत्री रणधीर सिंह, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी और शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने अपने अपने विभागों में हेमंत सरकार के एक साल के कार्यकाल का पोस्टमार्टम किया और सरकार की नाकामियां गिनाईँ.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग: उपायुक्त द्वारा एनजीटी को दी गई जानकारी है कितना सही. Lagatar.in की पड़ताल
JMM सरकार ने रघुवर सरकार की कई योजनाओं को बंद कर दिया
ये सिलसिला अभी जारी रहेगा. विभागों में सरकार के दावों की समीक्षा की जायेगी. सभी मंत्रियों का कहना है कि सरकार ने पिछली सरकार की कई योजनाओं को बंद कर दिया है और जो उपलब्धियां गिनाईँ हैं वे रघुवर सरकार के काम हैं. बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री नीरा यादव का कहना है कि हेमंत सरकार ने पिछले एक साल में ऐसा कोई एक भी काम नहीं किया है जो वाकई में उनकी उपलब्धि हो. किसानों को मिलने वाली राशि से लेकर महिलाओं के लिए एक रूपए में रजिस्ट्री जैसे जनहित की योजनाओं को बंद कर दिया गया है.
महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे हैं , कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. नक्सली फिर अपनी उपस्थिती दर्ज करा रहे हैं. ये सरकार कोरोना का बहाना बना कर अपनी कमजोरी छिपा रही है. जनता में सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है.
इसे भी पढ़ें : 7000 MT अयस्क की चोरी : विस समिति की टीम ने किया स्पॉट वेरिफिकेशन, SAIL के साथ की बैठक
नकारे हुए सरकार के मंत्रियों के द्वारा सरकार के कामों की समीक्षा हास्यास्पद
वहीं सत्ता पक्ष का कहना है कि नकारे हुए सरकार के मंत्रियों के द्वारा सरकार के कामों की समीक्षा और अपनी उपलब्धियाँ गिनाना हास्यास्पद है. कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि जनता द्वारा सत्ता से हटा दिये जाने के बाद बीजेपी के मंत्री बेचैन हो उठे हैं. खुद तो बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता कोरोना काल में अपने अपने घरों में बंद होकर सिर्फ पत्राचार करने में व्यस्त थे, वहीं सरकार आम लोगों को कोरोना काल में राहत पहुंचा रही थी और प्रवासी मजदूरों को हवाई जहाज से घर वापस ला रही थी . बीजेपी के पूर्व मंत्री सरकार के एक साल की उपलब्धियों के बाद विधवा विलाप कर रहे हैं.