Ranchi: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात का दिन शनिवार को निर्धारित किया गया है. इसी कड़ी में शनिवार को शिवहर लोकसभा के उम्मीदवार रहे फैसल अली, राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता और रुन्नीसैदपुर की पूर्व विधायक मंगीता देवी ने राजद सुप्रीमो लालू से रिम्स के पेइंग वार्ड में मुलाकात की. राजद सुप्रीमो से मिलकर निकले नेताओं ने सुप्रीमो की नासाज सेहत को लेकर चिंता जाहिर की है.
फैसल अली ने लालू की सेहत को लेकर जताई चिंता, भाजपा को बताया ‘भस्मासुर’
शिवहर से लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी रहे फैसल अली ने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. मुलाकात के बाद फैसल अली ने लालू की स्वास्थ्य पर जताई चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा की लालू यादव के चेहरे पर थोड़ा सूजन दिख रहा है. वहीं नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए फैसल ने कहा की नीतीश कुमार की सरकार वेंटिलेटर पर है. नीतीश कुमार को सत्ता का मोह छोड़कर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए. फैसल ने बीजेपी को ‘भस्मासुर’ की उपाधि देते हुए कहा कि बीजेपी जिसके सिर पर हाथ रखती है वह ‘भस्म’ हो जाता है. वहीं वैक्सीन को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री को सबसे पहले वैक्सीन लेना चाहिए, ताकि टीका को लेकर जो भ्रम की स्थिति देशभर में है वह दूर हो सके.
इसे भी पढ़ें-लालू के कथित जेल मैन्युअल उल्लंघन पर हाइकोर्ट ने जेल प्रबंधन से मांगी एसओपी
वैक्सीन को लेकर किसी तरह की भ्रम की स्थिति नहीं रहनी चाहिए-प्रेमचंद गुप्ता
राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता ने लालू यादव से मुलाकात की. इसके बाद कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर देश में किसी तरह की भ्रम की स्थिति नहीं रहनी चाहिए. रिम्स में लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को सबसे पहले वैक्सीन लगाकर देश की जनता को संदेश देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कई देशों के प्रधानमंत्री ने वैक्सीन लगाकर अपनी जनता को विश्वास में लिया है. रांची में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कोरोना वैक्सीन के लिए एप्रोच किया जाता है तो वह पीछे नहीं हटेंगे.
राजद के राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता ने पार्टी सुप्रीमो की गिरती सेहत को लेकर चिंता जताई. रिम्स में लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि दिनोंदिन राजद अध्यक्ष का स्वास्थ्य गिरता जा रहा है. उनके चेहरे पर भी सूजन की स्थिति उत्पन्न हो गई है. मीडिया के विभिन्न माध्यमों से उन्हें लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी मिली. जिसके बाद उन्होंने रांची आकर पार्टी सुप्रीमो से मुलाकात की है.
इसे भी पढ़ें-लालू से मिलीं शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल, सेहत को लेकर जतायी चिंता, जानें क्या कहा
उत्तर बिहार को किया गया टारगेट
बिहार के रुनीसैदपुर से पूर्व विधायक मंगीता देवी ने लालू यादव से मुलाकात की. मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने लालू यादव के स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर की. उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव में उत्तरी बिहार को टारगेट किया गया और सत्ता का दुरुपयोग करते हुए छलावा से महागठबंधन को हराने का काम किया गया.