Ranchi: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार मुलाकात की. उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर उन्होंने राज्य में ध्वस्त हुई कानून-व्यवस्था की ओर ध्यान आकृष्ट कराया.
इसे भी पढ़ें-हेमंत के राज में शिक्षा व्यवस्था फेल, सरकार तंत्र तैयार करने में नाकाम : नीरा यादव
राज्य में बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं पर जतायी चिंता
उन्होंने कहा कि ओरमांझी में पिछले दिनों हुए वीभत्स दुष्कर्म और हत्या कांड के मामले में राज्य पुलिस पूरी तरह से नाकाम रही है. दुष्कर्म की घटनाओं में दिनों दिन वृद्धि हो रही है. महिला और बच्चियां खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है. यह चिंता का विषय है. कानून व्यवस्था की स्थिति यह है कि राजभवन भी सुरक्षित नहीं है. इसकी दीवारों पर भी नक्सली पोस्टर चिपका कर जा रहे हैं.
इसे भी देखें-जनता को हेमंत सरकार की एक साल की उपलब्धियों का सच जानने का हक : बीजेपी
एक साल पूर्व बनकर तैयार प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में नहीं हुआ नामांकन
रघुवर दास ने कहा कि राज्य की औद्योगिक नगरी जमशेदपुर में प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी बनकर तैयार है. इसका उद्घाटन भी हो गया था. लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी इसमें नामांकन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है. यहां जॉब ओरिएंटेड कोर्स व कौशल विकास से जुड़े पाठ्यक्रम चलाए जाने हैं. इसके शुरू होने से बड़ी संख्या में छात्रों को लाभ होगा. इसके साथ ही राज्य में बनी महिला कॉलेज के लिए भी पद सृजित कर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का सुझाव दिया ताकि जैसे ही भवन बनकर तैयार हो पाठ्यक्रम शुरू हो सके.
इसे भी पढ़ें-
तीन मेडिकल कॉलेज में नामांकन नहीं
इसी तरह राज्य में 3 मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हैं. राज्य सरकार को कुछ शर्तों को पूरा करना है, जिससे यहां नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. लेकिन पिछले 1 साल में राज्य सरकार ने इस विषय में कोई कार्य नहीं किया, जिसके कारण झारखण्ड के बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है. उन्हें नामांकन नहीं मिल पा रहा. रघुवर दास ने राज्यपाल से इन मुद्दों पर हस्तक्षेप करने का आग्रह किया.