Deoghar: देवघर के कृषि भवन के सभागार में आज जिला स्तरीय रबी कार्यशाला का आयोजन किया गया. सभागार में उपायुक्त ने दीप प्रज्वलित कर किसान मित्रों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि किसान अपने खेतों में यूरिया का इस्तेमाल कम से कम करें.
कहा कि वर्ष में दो बार रबी और खरीफ फसल से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया जाता है. ताकि फसलों के पैदावार में किसानों को सरकार की ओर से सुविधा मुहैया कराई जा सके. धान कटाई का समय अभी ही उपयुक्त है. धान कटने के बाद खेतों में नमी आ जाती है. इससे उसकी उर्वरक शक्ति बढ़ती है. इसलिए इस पर ध्रयान दें.
इसे भी पढ़ें-किसान आंदोलन के समर्थन में, बिजली बिल व नये श्रम कानूनों के खिलाफ सीटू का धरना
इसे भी देखें-
किसान रहें खुशहाल
कृषि कार्यालय के सभागार में अधिकारियों, बीटीएम बीटीएम और कृषक मित्र थे. उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में केंद्र एवं राज्य सरकार की प्राथमिकता है कृषि और कृषक हैं. उन्हें आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना है. आगामी वर्ष 2022 तक हमारे देश के सभी किसानों की आय को दोगुना करना है ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधारा जा सके.
झारखंड राज्य के साथ-साथ देव्घर जिले में कृषि की अपार संभावनाएं हैं. ऐसे में यदि हम सभी टीम भावना के साथ मिलकर कार्य करें तो लाभ होगा. सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि योजनाओं को सही ढंग से धरातल पर उतारें तो वह दिन दूर नहीं जब किसानों की आय दोगुनी होगी. हर किसान खुशहाल होगा.
इसे भी पढ़ें-नये कृषि कानूनों के विरोध में किसानों की संयुक्त किसान मोर्चा ट्रैक्टर रैली