Mumbai : महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने राज्य के पू्र्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे की सुरक्षा में कटौती कर दी है. अब इस पर ऱाजनीति शुरू हो गयी है. इस पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. महाराष्ट्र बीजेपी के प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने महा विकास अघाड़ी पर बदले की राजनीति करने का आऱोप लगाया है.
केशव उपाध्याय ने समाचार एजेंसी भाषा से बातचीत में कहा. यह फैसला दर्शाता है कि महाराष्ट्र सरकार किस मानसिकता के साथ काम कर रही है और यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
इसे भी पढ़ें : सिडनी टेस्ट : तेज गेंदबाज सिराज पर की गयी नस्लीय टिप्पणी, ब्राउन डॉग और बिग मंकी कहा गया!
यूपी के पूर्व गवर्नर राम नाईक की सुरक्षा में भी कटौती
कहा कि कोविड के दौरान जब लॉकडाउन हुआ था तब देवेंद्र फड़नवीस राज्य के हर कोने-कोने में पहुंच रहे थे जबकि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे घर पर बैठे हुए थे.जान लें कि महाराष्ट्र भाजपा के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल और पूर्व सीएम नारायण राणे की सुरक्षा व्यवस्था में भी कटौती की गयी है. एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए यूपी के पूर्व गवर्नर राम नाईक और वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर मुनगंतीवार की भी सुरक्षा व्यवस्था वापस ले ली गयी है.
इसे भी पढ़ें : पीएम किसान सम्मान निधि : आरटीआई से सच आया सामने, 20 लाख अयोग्य लाभार्थियों को मिले 1,364 करोड़ रुपए
शत्रुघ्न सिन्हा, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी की सुरक्षा बढ़ाई गयी
कई नेताओं की सुरक्षा घटाने के क्रम में महाराष्ट्र सरकार ने कुछ नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई भी है. जिन नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गयी है उनमें कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और युवा सेना के सचिव वरुण सरदेसाई शामिल हैं.
इस पूरे मामले पर राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि सुरक्षा में कटौती का फैसला सोच-समझ कर लिया गया है. कहा कि नेताओं को मिली सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए 5 वरिष्ठ अधिकारियों की एक कमेटी बनाई गयी थी. इस कमेटी ने नेताओं पर खतरों की समीक्षा की है जिसके बाद यह फैसला लिया गया है.
इस मामले में कोई राजनीति नहीं हो रही है. बता दें कि अधिसूचना के अनुसार फडणवीस को अब ‘Z-Plus’ श्रेणी के बजाय एस्कॉर्ट के साथ वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी.
इसे भी पढ़ें : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,645 नये मामले , संक्रमितों की संख्या एक करोड़ साढ़े चार लाख पार