Jamshedpur : जमशेदपुर जेआरडी स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे 40वें राष्ट्रीय आर्चरी चैंपियनशिप में रिकर्व प्रतियोगिताओं में झारखंड का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा. शनिवार को सभी मैच समाप्त हो गए. रिकर्व प्रतियोगिताओं में झारखंड को तीन स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक मिले. एकल एलिमिनेशन राउंड महिला वर्ग में जोन्हा की तीरंदाज दीप्ति कुमारी ने स्वर्ण पदक जीतते हुए नेशनल चैंपियन बन गई. वहीं इस प्रतियोगिता में रजत पदक जमशेदपुर की तीरंदाज कोमलिका बारी को मिला. दूसरी ओर, पुरुष एकल एलिमिनेशन राउंड में स्वर्ण पदक जीत महाराष्ट्र के पार्थ सुशांत सानुखे नेशनल चैंपियन बने. झारखंड की झोली में दूसरा स्वर्ण रैंकिंग राउंड में जयंत तालुकदार ने दिलाया. वहीं रैंकिंग राउंड महिला एकल में भी कोमलिका बारी को रजत पदक हासिल हुआ. इसका स्वर्ण पदक पीएसपीबी की ओर से खेल रही दीपिका कुमारी के खाते में गया.
मिश्रित टीम में कोमलिका बारी और जयंत तालुकदार की जोड़ी ने झारखंड को स्वर्ण पदक दिलाया. उन्होंने यूपी की मधु वेदवान और सचिन वेदवान की जोड़ी को हराया. वहीं टीम इवेंट में महिला वर्ग में स्वर्ण पदक के लिए हुए मैच में झारखंड को नजदीकी मुकाबले में मध्य प्रदेश ने पराजित किया. झारखंड की कोमलिका बारी, अंकिता भकत, दीप्ति कुमारी और लक्ष्मी हेंब्रोम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. वहीं पुरुषों के टीम इवेंट में झारखंड को कांस्य पदक मिला. इस टीम में जयंत तालुकदार, मृणाल चौहान, सोमाइ मुर्मू, अल्पी टुडू शामिल रहे. इस स्पर्धा में हरियाणा को स्वर्ण और महाराष्ट्र को रजत पदक मिला.
हमने बेहतर प्रदर्शन किया, गलतियों से सीखेंगे: पूर्णिमा महतो
प्रतियोगिता में झारखंड के प्रदर्शन को झारखंड टीम की कोच पूर्णिमा महतो ने बेहद उत्साहजनक बताया. उन्होंने कहा कि महिला टीम इवेंट में हम मध्य प्रदेश के साथ काफी क्लोज मुकाबले में थे, लेकिन हमें रजत पदक से संतोष करना पड़ा. इस तरह के क्लोज मुकाबले तीन रहे. हाल के वर्षों में देश में तीरंदाजी काफी तेजी से बढ़ा है. महाराष्ट्र से लेकर हरियाणा तक से बेहतर खिलाड़ी आ रहे हैं. हम अपनी गलतियों से सीखेंगे.
एशियन चैंपियनशिप के लिए झारखंड से चार दावेदार
पूर्णिमा महतो ने बताया कि बांग्लादेश में होने जा रही एशियन तीरंदाजी चैंपियनशिप के चयन की प्रक्रिया जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में ही आगामी दो दिन तक चलेगी. इसके लिए झारखंड से चार खिलाड़ी दावेदारी कर रही हैं. जिनमें दीप्ति, अंकिता, कोमलिका और जयंत तालुकदार शामिल हैं. उन्हें उम्मीद है कि इसमें भी वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
Leave a Reply